Home Blogging Aadhar Card Online update Kaise Kare Full Guide

Aadhar Card Online update Kaise Kare Full Guide

update aadhar data online
update aadhar data online

Friends जैसा की हम जानते है की Aadhar Card हमारे लिए बहुत जरुरी दस्तावेज बन चूका है और यह दुसरे परिचय पत्र के तुलना में बहुत ही सुविधाजनक और सुरक्षित है पर बहुत से लोग के Aadhar Card में नाम या पता गलत हो गया है और वो उसमे सुधार करना चाहते है। पर सुधार करने में उन्हें बहुत से मुस्किलो का सामना करना चाहते है इस लिए हम इस पोस्ट में आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन अपने Aadhar card में कैसे सुधार कर सकते है लेकिन इससे पहले Aadhar card के अन्य बहुत से जानकारी है जिसको जानना हमारे लिए बहुत जरुरी है जैसा की हम जानते है आज के युग में aadhar card हमारे लिए कितना जरुरी और सुविधाजनक प्रमाण पत्र है पर कैसे और क्यों है ये जानना बहुत जरुरी है आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है हमे फ्री में मुहैया कराया जाता है जिसमे हमार नाम पता जन्मतिथि और हमारी बायोमैट्रिक जैसे हमारी जानकारी अंकित होती है इस लिए हमारे aadhar card को कोई और इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

Aadhar Card में अंकित गलत जानकारी को कैसे शुधार करे

friends अपने Aadhar Card में आप सुधार अथवा update करना चाहते है तो इसके लिए हमारे पास तीन प्रकार के विकल्प उपलब्ध है जिसके द्वारा आप अपने आधार कार्ड में सुधार कर सकते है जो इस प्रकार है।

  • ऑनलाइन 
  • ऑफलाइन 
  • आधार एनरोलमेंट सेन्टर से 

इनमे से किसी के द्वारा आप अपने आधार कार्ड में सुधार करवा सकते है तो इस पोस्ट में हम जानेंगे की किस किस तरीके से कैसे कैसे अपने आधार कार्ड को update कर सकते है।

ऑनलाइन

friends आज के ज़माने में डिजिटल क्रांति पुरे भारत में फ़ैल चुकी है इस वक्त आधार सुविधा को ऑनलाइन होना तो आम बात है अगर आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार अथवा update करना चाहते है तो इसके लिए आपके आधार कार्ड में पहले से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए उसके बाद ही आप अपने आधार कार्ड में सुधार अथवा update कर सकते है। इसके लिए आपको Aadhar ऑथिरिटी के website पर आपको जाना होता जाने के लिए दिए गये लिंक पर click कर सकते है https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/ssup-home इस लिंक पर जानने के बाद आपको अपना आधार नंबर भरना होगा और आधार नंबर भरने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको भरना होगा भरने के बाद आपके सामने आपके आधार में अंकित सभी जानकारी दिखाई जाएगी और अब आप अपने आधार में जिस प्रकार की जानकारी को बदलना चाहते है उसे बदल सकते है और उसके बाद सबमिट बटन पर click करना होगा जिसके बाद आपको अपना एड्रेस Proof और Id Proof upload करना होगा ये सभी प्रक्रिया करने के लगभग एक सप्ताह में आपके आधार कार्ड को update कर दिया जायेगा।

ऑफलाइन

friends अगर आपको इन्टरनेट के बारे कम जानकारी है या आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो ऑफलाइन भी आधार को update किये जा सकता है आप इसका इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको आधार के अधिकारिक website https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/ssup-home पर जाना है और update ऑफलाइन के विकल्प को select करना है उसके बाद एक फॉर्म डाउनलोड करना होता और फॉर्म को पूरा भरने के साथ अपना मोबाइल नंबर भी भरना होगा ये सभी जानकारी भरने के बाद उस पर दिए हुए पते पर भेजना होगा जिसके बाद आपके आधार data update कर दिया जायेगा।

Aadhar एनरोलमेंट center से 

friends अगर ऊपर दिए हुए विकल्प के द्वारा अपने आधार में सुधार नहीं करा पा रहे है तो आप अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट केंद्र से भी आप अपने आधार कार्ड में सुधार करवा सकते है।

हमारे अन्य पोस्ट

राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें।

PAN Card के लिए कैसे अप्लाई करें।

Voter Card के लिए कैसे अप्लाई करें।

 

 

friends हमे उम्मीद है की इस पोस्ट में दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट होने फिर भी कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरुर करे 

और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

3 COMMENTS

  1. I added a new list. As you’ll see it’s bigger than most of them. I hope you all have had a great week!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here