friends जैसा की हम जानते है की हम सब ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है लेकिन क्या सिर्फ इन्टरनेट होने होने से हम पैसे कमा सकते है जी बिल्कुल नहीं इसके लिए हमे बहुत से स्रोतों को अपनाना पड़ता है जिसमे से एक google adsense account भी जो हमे ऑनलाइन पैसे earn करने में सहायक होता है लेकिन सिर्फ google adsense होने हम पैसा नहीं कमा सकते है। इसके लिए हमे website या blog या YouTube चैनल होना जरुरी होता उसके बाद ही हम इससे पैसे कमा सकते है तो कुल मिला के google adsense अकाउंट ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत जरुरी है।
Google Adsense Account क्या है
Google adsense google का ही एक प्रोडक्ट है जो हमारे Blog/website या YouTube चैनल पर text या image या videos ads दिखने का काम करता है ज्यादातर Blogger इसी से पैसा कमाते है अगर आपका adsense approve हो जाता है तो इसका ads अपने blog या website पर दिखा सकते है ये दो प्रकार का होता है।
1.Hosted adsense account
friends hosted adsense अकाउंट वो है जो ब्लॉगर या YouTube चैनल के लिए approve हुआ हो use hosted adsense account कहा जाता है इस अकाउंट का ads आप किसी दुसरे website या blog पर आप नहीं इस्तेमाल कर सकते है इसका ads आप सिर्फ और सिर्फ वही दिखा सकते है जहा के लिए ये approve हुआ है।
2. Non Hosted adsense account
इस adsense अकाउंट का ads आप कही भी दिखा सकते है सिर्फ एक website पर approve होना जरुरी है लेकिन वह website google से hosted नहीं होना चाहिए जैसे wordpress पर आपका adsense approve हो जाता है तो आप उस अकाउंट का ads आप जहा चाहे वहां दिखा सकते है।
Earning with adsense
friends अगर Earning की बात करे तो दोनों में कम और ज्यादा कमाई होती अगर अंतर देखा जय तो hosted अकाउंट के बदले non hosted अकाउंट में 10% का अधिक कमाई होता है इसमे कमाई दो प्रकार से होती है।
Google Adsense Approve Kaise Karaye 100% Working
पैसा कमाने के 5 बेस्ट तरीका के जानकारी के लिए यहाँ click करे।
Impression
अगर आपका adsense account approve है तो इससे आप अपने blog या website पर ads दिखा सकते है और जितना impression होता है जैसे जितने बार ads को दिखाई जाती है उसके हिसाब से आपकी कमाई होती है पर impression से कुछ कम कमाई होता है।
Click earning
friends अगर कमाई की बात करे adsense में click पर बहुत अधिक कमाई होती है जैसे अगर आपके website पर ads दिख रहा है और किसी को उसके बिषय में जानना है या वह ads पसंद आता है और वह उसपे click कर के उसके website पर जाता है तो उससे जो कमाई होती वो बहुत ही कमाल की होती मतलब की बहुत अधिक होती अब आप सोच रहे होंगे की कितना होती है तो बताना चाहता हूँ की उस कम्पनी ने उस ads के लिए कितना पैसा लगायी है उसके हिसाब से आपकी कमाई होती है।
Google adsense कैसे काम करता है
तो अब आपके मन में एक और सवाल होगा की ये कैसे काम करता है तो मै कहना चाहूँगा की google adword भी एक google का ही प्रोडक्ट है जिससे कंपनिया अपनी ads दिखने के लिए google को आर्डर देती है और वही ads को adsense आप के website या blog या youtube चैनल पर दिखने का काम करता है।
Google के टॉप 10 facts जानने के लिए यहाँ click करे।
friends मुझे उम्मीद है की आप adsense के बारे जान गये होंगे फिर भी आप के मन में कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है
और आपसे request है की इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करे।
Wow that was odd. I just wrote an incredibly long comment but after I clicked submit my comment didn’t
appear. Grrrr… well I’m not writing all that over again. Anyhow,
just wanted to say fantastic blog! http://tuzas.wo.lt/redirect.php?url=http://www.bbcmicrobit.com/wiki/index.php%3Ftitle=User:NiamhLindeman84
Wow that was odd. I just wrote an incredibly long
comment but after I clicked submit my comment didn’t appear.
Grrrr… well I’m not writing all that over again. Anyhow,
just wanted to say fantastic blog! http://tuzas.wo.lt/redirect.php?url=http://www.bbcmicrobit.com/wiki/index.php%3Ftitle=User:NiamhLindeman84
very very nice article keep up the good work
bahut hi achchhi jaankari share ki aapne ,thanks,,ese hi jaankariyaan share karte rahe
sir, apni website par subscriber ka pop up show mat karen.
isse viwers pareshan ho jate hai.
best article
Mohammad harun