Home Blogging Alexa Rank Kya Hai ? Alexa Rank Kaise Improve Kare 2019 Trick

Alexa Rank Kya Hai ? Alexa Rank Kaise Improve Kare 2019 Trick

Alexa Rank Kya Hai Alexa Rank Kaise Improve Kare
Alexa Rank Kya Hai Alexa Rank Kaise Improve Kare

friends क्या आप भी जानना चाहते है की alexa rank kya है और ये किसी website या blog के लिए क्यों महत्वपूर्ण है और आप अपने website का alexa rank improve kaise तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है क्यों की इस पोस्ट में आपको इसके बारे में सभी प्रकार के जानकारी मिल सकती है जिससे आप भी अपने website या फिर अपने blog का alexa rank को improve कर सकते है और बहुत ही आसानी से अपने website या अपने ब्लॉग पोस्ट को google या किसी भी search engine में Rank करा सकते है तो चलिए alexa rank के बारे में बिस्तार से जानते है।

Alexa Rank Kya Hai ?

Friends Alexa एक प्रकार के SEO tolls है जिसका उपयोग blogger या फिर किसी website के owner या फिर कोई SEO कंपनी करती है यह कंपनी California की है जिसको amazon ने बनाया है और अभी भी यह कंपनी amazon की ही है यह seo toll किसी भी website या blog के popularity को दर्शाता है जिसके इस्तेमाल से लोग किसी भी website या ब्लॉग के बारे में जानते है की इस website या blog का या status है और या हर रोज अपने Data को update करता है जिससे किसी भी वेबिस्ते या ब्लॉग की popularity पता चल जाती है जैसा उस website पर कितना traffic है और वह website किन किन keywords पर rank कर रहा है और उसकी traffic कहा कहाँ से आ रही है ये सभी जानकारी आपको alexa.com पर बहुत ही सरलता से मिल जाती है।

हमारे अन्य पोस्ट:

Guest Post क्या है ? और इसके लाभ क्या-क्या है 2019 पूरी जानकारी

Blogger Blog Me Notification Bell Icon Kaise Lagaye

SEO Kya Hai ? SEO Kaise Kaam Karta Hai Jane Puri Jankari

Meta Tag Description Kya Hai ? Meta Tag Kaise Use Karte Hai

Web Hosting kya Hai Aur Kitane Prakar Ki Hoti Hai

Alexa Rank Kaise Kaam Karta ?

Alexa के बारे में हमे ये भी जानना जरुरी है की आखिर कैसे काम करता है किस किस आधार पर website को analysis करता है और Report show करता है तो मैं आपको बता दू की इसके बहुत सारे फैक्टर है जिसके माध्यम से ये की popularity को show करता है जैसे: website पर कितना traffic आता है, उस website की कितनी backlinks है और वह backlinks किस प्रकार के है तथा उस website पर कुल कितने पोस्ट यानि की कितने keywords है और कितना Direct traffic है और कितना organic traffic है ये सभी को देखते हुए उस website की alexa web traffic Ranking को show करता है।

Alexa Toolbar Kya Hai ?

friends अभी तक आप ने alexa rank के बारे में जाना है पर इतना ही नहीं है इसके आगे Alexa Toolbar भी उपलभ्द है जिसके इस्तेमाल से आप अपने website के SEO score को देख सकते है और इसके सहायता से आप अपने website को और भी ranking दे सकते है Alexa toll एक paid service है जिसके लिए आपको उसके plan को purchase करना पड़ता है जिसके बाद ही आप इसके tolls को इस्तेमाल कर सकते है आप चाहे तो alexa tollbar को एक सप्ताह के लिए free में भी use कर सकते है इसके लिए आपको www.alexa.com पर visit करके अपना Registration करना होता है।

Blog Website ka Alexa Rank Kaise Improve Kare ?

जैसा की हम जानते है की कही भी अपनी Ranking यानि की अपनी popularity को बढ़ाना हो तो सबसे पहले तो आपके अन्दर गुण होना चाहिए ranking तो अपने आप बन जाती है अगर आपके website या ब्लॉग पर अगर आप कुछ अच्छा कर रहे है तो आपके ब्लॉग या website की ranking अपने आप बढ़ जाती है पर हमे Hard work के साथ साथ कुछ soft work की भी जरुरत होती है क्यों की हमे खुद अपने इसी ब्लॉग की India alexa ranking सिर्फ और 6 महीनो में 28000 पर लाया है अगर आप चाहे हमारे website की alexa ranking alexa toolbar for chrome में चेक भी कर सकते है अगर आप अपने website की alexa ranking को improve करना चाहते है तो bataye गये simple tips को follow कर सकते है

alexa rank of techzoneguide
alexa rank of techzoneguide

Update Website Regular

अगर आप भी अपने website के alexa rank को improve करना चाहते है तो इसका सबसे best और बेहतर तरीका यही है की आप अपने website या ब्लॉग पर हमेशा कुछ न कुछ update करते रहे यानि की आप अपने ब्लॉग पर हमेशा पोस्ट लिखते रहे अगर आप इतना करते है तो मई warranty के साथ कह सकता हु की एक महीने के अन्दर आपके website या ब्लॉग की alexa ranking में बहुत ज्यादा improve होने वाला है

Create Hight Quality Backlinks

friends अगर आप अपने website की alexa rank को बढ़ाना चाहते है तो आप अपने website के लिए ज्यादा से ज्यादा Backlinks बनाये अगर आपको नहीं पता है की backlink कैसे बनाये तो आप निचे दिए पोस्ट को पढ़ पढ़ सकते है

High Quality Dofollow Backlink Kaise Banaye Top 10 Effective Ways

Backlinks Kya Hai Aur Ye Blog Traffic Ke Liye Kyu Jaruri Hai

Share Post On Social Media

अगर आप अपने website की alexa ranking और traffic बढ़ाना चाहते है तो आपके अपने सभी पोस्ट को Regular social मीडिया में शेयर करते रहना है जिससे न केवल आपके alexa ranking improve होगा बल्कि आपके website पर traffic भी बढेगा

friends हमे उम्मीद है की आपको जानकारी मिल चुकी होगी Alexa Rank Kya Hai ? Alexa Rank Kaise Improve Kare 2019 Trick के बारे में फिर भी किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है

अगर आपको यह पोस्ट अच्चा लगा है तो शेयर जरुर करे

12 COMMENTS

  1. वाकई में सर आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है शुक्रिया सर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here