Hello friends क्या आप जानना चाहते है की mobile me software kaise dale जैसा की हम जानते है की कई बार हमारे android mobile me software Problem हो जाति है और हमे अपने फ़ोन में software डालने के लिए mobile shop पर हमे जाना पड़ता है और दुकानदार जितना पैसा मांगता है उतना पैसा देकर हम अपने फ़ोन में software डलवाते है पर हम अपने घर पर ही अपने dead मोबाइल फ़ोन में software डाल दे तो हमारा पैसा भी बच सकता है और हमे कही जाने की जरुरत भी नहीं होगी, अगर आप जानना चाहते है की android mobile me software kaise dale तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और समझे क्यों की इस पोस्ट में हमने बताया है की आप android mobile me software kaise dale इसके लिए बताये गये सभी step को ध्यान से follow करे।
Android Mobile Me Software Kaise Dale
किसी भी android mobile me software डालने के लिए हमे उस फ़ोन को Flash करना होता है Flash करना बहुत ही आसान होता है हम जब भी किसी dead phone या software problem phone को flash करते है तो हमारा फ़ोन ठीक हो जाता है इसी प्रक्रिया को हम software डालना कहते है इस लिए जब भी किसी फ़ोन में software problem आये तो use flash कर के बहुत ही आसानी से उसे ठीक कर सकते है।
Mobile Me Software Dalne के लिए जरुरी चीजे
- computer ( लैपटॉप) होना चाहिए।
- USB Cable होना चाहिए जिससे हमे अपने फ़ोन को अपने कंप्यूटर से connect कर सके।
- हमारे पास एक dead phone या software problem वाला फ़ोन होना चाहिए।
- Internet connection होना चाहिए क्यों की intenet से हमे mobile में software डालने के लिए कुछ जरुरी files download करने होते है।
अगर आपके पास ये सभी चीजे है तो आप अपने फ़ोन software डाल सकते है।
1.Step
Stock Rom Download
friends अब सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के लिए Stock Rom Download करना होगा, यानि वह android software download करना है जो आपके फ़ोन में पहले से install था उस software हम इन्टरनेट से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको google में search कर के अपने फ़ोन के लिए Stock Rom download करना होगा जैसे अगर आपक phone samsung j5 है तो आपको google में search करना होगा।
2.Step
SP Flash Tool
friends यह एक बहुत छोटा सा software है जिसके माध्यम से हम software को अपने मोबाइल फ़ोन में डालते है तो इसके लिए पहले आप अपने Stock ROM में चेक काले कई stock Rom में पहले से ही होता है अगर आपके Stock Rom में है तो इस इस software को डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा Click Here to download SP Flash Tool.
3. Step
USB Driver
friends अब आपको अपने फ़ोन के लिए USB Driver को Download करना है यह हर फ़ोन के लिए अलग-अलग होता तो इस लिए जैसे google में search कर के Stock Rom किया है उसी तरह से इसे भी अपने फ़ोन के हिसाब से download कर के install कर ले
ये सभी step को follow करने के बाद अब हमे जानना है की mobile me software kaise dale तो इसके लिए आपको अगले सभी step को ध्यान से follow करना होगा।
Android Phone Ka Data Delete Hone Par Data Recover Kaise Kare
Top 10 Android Video Editing Software
4. Step
SP Flash Tool Open Kare
friends अब आपको अपने mobile me software kaise dale इसके लिए सबसे पहले अपने computer में SP Flash Tool open करना है और फिर इसके बाद SP Flash Tool में Scatter loading पर click करना है और आपके stock में मौजूद firmware को browse करना है जिसमे आपको android_scatter नाम के फाइल को open करना है जिसके बाद software sp flash tool में load होने लगेगा और कुछ ही समय complete हो जायेगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
5. Step
Click On Download
अब आपको अपने SP flash tool में मौजूद Download बटन पर click करना है जिसके बाद आपके mobile me software download होना शुरू हो जायेगा और जब 100% हो जाने के बाद 0 % दिखने लगे तब अपने mobile से battery को बहार निकलना है और अपने mobile को USB cable से connect करना है जैसे ही आप मोबाइल को connect करंगे उसके बाद आपके मोबाइल में software load होना शुरू हो जायेगा और इसके लिए आपको 100% होने तक इन्तेजार करना है इस प्रक्रिया में लगभग 5 मिनट टाक लग सकता है उसके आपको Green signal मिलेगा जिसके बाद आपके मोबाइल में software install हो जायेगा।
Note
इस tricks का इस्तेमाल किसी अच्छे फ़ोन में ना करे जिस फ़ोन के software ख़राब हुआ हो उसी में try करे अन्यथा आपका फ़ोन ख़राब हो सकता है।
friends हमे उम्मीद है की आप जान गये होंगे की आप अपने Android mobile me software kaise dale फिर भी किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।
और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।
Very informative post .
mi 4 dead ho gaya hai mobile ka bootlother unlock tha twrp bhi
mi 4 dead ho gaya hai jisame bootlother unlock tha twrp recovery install tha (usake 2 month bad mobile dead ho gaya phone ka swich pura nahi khulta hai) please help
Tecno in2 mobile phone on off ho rha hai apne aap kuchh bataye ki mera mobile thik ho jaye.
bahut hi kaam ki jankari share ki hai aapne