Hello friends जैसा की हम जानते है की हमारे फ़ोन में Memory की size की limited होती है और उतना ही files को हम अपने फ़ोन में रख सकते है पर कई बार हमे और भी Files रखने की जरुरत होती है जिसके कारण हमे अपने फ़ोन से कुछ data को delete करना पड़ता है जिससे कभी कभी हमारा कुछ जरुरी files भी delete हो जाता है या किसी कारण से आपकी memory card format हो जाती जिसकी हमे बहुत जरुरत होती है और हमे लगता है इस files को हमे नहीं delete करना चाहिए था पर अब तो वह file delete हो चुकी है तो friends अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्यों की इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप अपने Android phone ka data delete होने पर Data recover कर सकते है।
Android Phone Ka Data Delete Hone Par Data Recover Kaise Kare
friends adnroid के data को recover करने के लिए google play store में तो बहुत से apps है पर वह केवल images को ही recover कर पाते है इसका अलावा अगर हमारा videos contact sms अन्य बहुत से data होते है जिसको सिर्फ और सिर्फ computer के द्वारा ही recover किया जा सकता है अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप अपने फ़ोन से किसी भी प्रकार के data को recover कर सकते है वो भी इस simple step को follow कर के।
Android Phone Ka Data Recover
- अगर आप अपने android phone के data recover करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में EaseUS MobiSaver data recovery software को download करके install करना है इस software को अभी download करने के लिए EaseUS MobiSaver पर click करे यह software paid और free दोनों Available है जिससे आप अपने data recover कर सकते है जिसके बाद या software इस प्रकार से दिखाई देगा।
- अपने android phone को USB cable से अपने कंप्यूटर से connect करे।
- उसके बाद आपको अपने फ़ोन में about device के setting में जा कर USB debugging को on करना है।
- अब आपका फ़ोन आपके कंप्यूटर से connect हो जायेगा और आपके फ़ोन से डिलीट हुए सभी data को analyzing करगा और उसके बाद आपके फ़ोन से delete data दिखेगा जिसमे से आप जिस data को recover करना use select करना है उसके बाद Ok button पर click करना है।
- अब आपकी data recover process शुरू हो जाएगी और कुछ समय बाद आप का data recover हो जायेगा ।
- data recover होने कुछ टाइम लग सकता है कितना टाइम लगेगा ये आपके data के size पर है की आपका data कितने size का है।
हमारे अन्य पोस्ट
URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye Full Guide
Top 10 URL Shortener Paise Kamane Ke Liye
Top 10 Android Video Editing Software
Top 10 facts Of Android Hindi me
Friends हमे उम्मीद है की आप जान गये होंगे की Android Phone Ka Data Delete Hone Par Data Recover Kaise Kare फिर किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।
इस पोस्ट को social media में शेयर करें।
Android Phone Ka Data Delete Hone Par Data Recover Kaise Kare posted thanks for help me…
Nice post on data recovery