Blog me Right Click Disable kaise kare Jane Hindi Me
Hello friends क्या आप भी अपने blog website पर Mouse के Right click disable करना चाहते है तो ये पोस्ट आपकी बहुत मदत कर सकता है क्यों की इस पोस्ट के माध्यम से Mouse के Right click को आप disable कर सकते है जैसा की हम देखते है की बहुत से ऐसे website है जिनपे हम अपने Mouse के Right click को जब भी click करते है तो उसपर हमारे Mouse के Right click disable हो जाता है क्यों की उस website पर Mouse के Right click disable होते है ऐसा आप भी अपने website या blog पर कर सकते है अगर आप भी अपने website या blog पर Mouse के Right click disable करना चाहते है तो बताये गये steps को follow करके आप अपने किसी भी प्रकार के website या blog पर Mouse के Right click disable कर सकते है।
Mouse के Right click को Disable करने के फायदे:-
यदि आप एक ब्लॉगर है तो आप जानते होंगे की हम कितनी मेहनत करके किसी पोस्ट को लिखते है और पोस्ट के लिए Thumbnail और images को बनाते है और कुछ लोग होते है जो हमारे blog के content को copy करके अपने पोस्ट में उसका Use कर लेते है यदि आपने भी अपने वेबसाइट पर Mouse के Right click disable कर देते है तो कोई भी आपके पोस्ट के Content जैसे images, thumbnail, और Text को Copy नहीं कर सकता है यहाँ तक की आपके Website के Source Codes को भी नहीं देख सकता है इस प्रकार यह Trick किसी Blogger के लिए बहुत ही उपयोगी होता है।
Website पर Mouse के Right Click Disable कैसे करें ?
friends जैसा की हम जानते है की कुछ लोग अपना website या blog को wordpress या कुछ blogger.com पर बनाते है ऐसे में दोनों के लिए Mouse के Right click disable करने के लिए अलग-अलग तरीका है इस लिए हम दोनों को अलग-अलग तरीके से जानेंगे।
- हमारे अन्य पोस्ट :
Blogger Blog Me Notification Bell Icon Kaise Lagaye
Event Blogging Kya Hai Aur Event Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Facebook Watch क्या है ? और Facebook Watch से पैसे कैसे कमाए ?
Google Adsense Account Approve Kaise Karaye 100% Working
Blogger के लिए :-
अगर आपका website blogger.com के द्वारा बनाया गया है तो आप ये steps को follow कर के अपने website या blog पर Mouse के Right click disable कर सकते है।
- इसके लिए सबसे पहले आप को अपने blogger के Layout Section में जाना होगा
- इसके बाद आपकोAdd a Gadget पर click करना होगा।
3. अब आपको HTML/JavaScript के सामने के + पर click करना है।
4. अब आपको निचे दिए गए Code को कॉपी करना है और खुले नए window में Paste करके Save कर देना है जिसके बाद आपके website या blog पर Mouse के Right click disable हो जायेगा और आपके blog के कोई भी कुछ copy नहीं कर पायेगा।
Note: इस code को copy करने के लिए code वाले photo पर click करे जिससे यह code copy करने के लिए मिल जायेगा।
WordPress के लिए :-
जैसा की हम जानते है की WordPress में हमे किसी भी काम को करने के लिए बहुत से plugin उपलभ्द है जिसके उपयोग से हम किसी भी काम को चुटकी में कर लेते है तो इसके लिए भी WordPress में plugin है जिसको install करके activate करना होता है जिसके बाद आपके WordPress website या blog पर Mouse के Right click disable हो जाता है।
इसके लिए आपको अपने WordPress में WP Content Copy Protection & No Right Click नाम के plugin को install करना होता और इसको active करना होता है जिसके आपके wordpress website या blog पर Mouse के Right click disable हो जाता है।
friends हमे उम्मीद है की आपको जानकरी मिल चुकी होगी की अपने website या blog पर Mouse के Right click disable कैसे किया जाता है फिर किसी प्रकार के सवाल या सुझाव हहै तो आप कमेंट कर सकते है।
very nice sir thanks for sharing this article thanks …..href=”https://www.technicalparveen.com/2018/11/free-me-website-blog-kese-banaye.html”>Blog Par Traffic Badane ka tarika
Verynice
sir hame ek best blogger template provide kara de jo ki 150 se 200 tak rs. me buy kar saku
Thanks for sharing this helpful article bhai
Nice post. Ritht click band karne se kam se kam post to koi copy nhi kar payega.