friends क्या आप अपने website या blog को google search console यानि की Google Webmaster Tool में submit करना चाहते है जिससे आपके blog website google search में show होने लगे जैसा की हमने अपने पिछले पोस्ट में बताया था की Webmaster Tools क्या है ? और किसी Website के लिए क्यों जरुरी है? इस पोस्ट हमने आपको बताया था की किसी भी webmaster tool किसी website या blog के लिए क्यों जरुरी होता है और आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है किस आप अपने website या अपने blog को Google Webmaster Tool में कैसे submit कर सकते है और भी Google Webmaster Tool के बारे में इस पोस्ट में हम बिस्तार से जानेगे।
Google Webmaster Tool में अपने website को Submit करना क्यों जरुरी है ?
friends जैसा की हम जानते है की आज के आधुनिक युग में 90% लोग इंटरनेट पर किसी भी जानकारी के लिए google search engine को इस्तेमाल करते है इसे में अगर माना जाय तो किसी भी website या blogs पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक google search आता है और जब आप अपने website को Google Webmaster Tool या google search console में submit नहीं करते है तो आपके website या blogs google search results में show नहीं होंगे और जब तक आपके website के pages google search results में show नहीं होगा तब तक आपके website या blogs पर google से organic यानि की search traffic नहीं मिलेगा इस लिए सबसे आपको अपने website या blogs को google search console में submit करना जरुरी है क्यों की यह भी एक प्रकार के Onsite SEO का मुख्य अंग है।
हमारे अन्य पोस्ट:
Social Share Buttons Blog Website Me Kaise add (Lagate) Karte Hai
Alexa Rank Kya Hai ? Alexa Rank Kaise Improve Kare 2021 Trick
Guest Post क्या है ? और इसके लाभ क्या-क्या है 2021 पूरी जानकारी
Blogger Blog Me Notification Bell Icon Kaise Lagaye
Blog-Website Par Organic Traffic Kaise Laye Complete Guide 2021
Website Ko Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare
friends अब बारी आती है की आप अपने website या blog को google search console में कैसे submit करते है जिससे आपके blog या website google search results में show होने लगे।
अपने website या blog को Google Webmaster Tool में submit करने के लिए सबसे आपले आपको अपने website या blog के लिए sitemap generate करना होता है sitemap के बारे में अधिक जानकरी के लिए आप Sitemap Kya Hai ? Blog Website Ke Liye Sitemap Kaise Banate Hai इस पोस्ट को पढ़ सकते है जिससे आपको sitemap के बारे में सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएँगी जब आप अपने blog-website के sitemap बना लेंगे तब आपको https://search.google.com/search-console/
इस website पर जाने के बाद आपको अपने gmail अकाउंट से लॉग इन करना होता है जिसके बाद आपको कुछ इस प्रकार के interface देखने को मिलते है।
यहाँ पर आपको अपने website या blog के URL डालना होता है उसके निचे continue नाम के बटन कर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार के बिकल्प मिलते है।
अब इसमे आपको कुछ कोड दिए जाते है जिसको copy करने के बाद अपने website या blog के theme panel के head tag में paste करना होता है या और भी भी बहुत तरके है जिसके माध्यम से आप अपने domain के ownership को verify कर सकते है जैसे अपने domain provider के website पर जाकर अपने domain के DNS configuration में भी paste कर सकते है जिसके आपके website की ownership verify हो जाता है और उसके बाद आपको अपने वेबिस्ते या blog के sitemap submit करना होता है इसके लिए आप निचे बताये गये steps को follow कर सकते है।
SEO Kya Hai ? SEO Kaise Kaam Karta Hai Jane Puri Jankari
Google Webmaster Tool या Search Console में Sitemap Submit कैसे करें ?
friends किसी भी webmaster tools में अपने website के sitemap submit करने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताये गये steps को follow करना होता है जिसके बाद ही आपको sitemap submit करने का बिकल्प मिलता है जब आपके domain का ownership verify हो जाता है तब उसके अगला steps होता हैं sitemap submit करने का जब आप अपना ownership verify कर देते है तो आपको कुछ इस प्रकार के बिकल्प मिलते है जिसमे आपको अपना sitemap submit करना होता है।
friends यहाँ पर आपको अपने website या blog का sitemap submit करना होता है जिसके बाद आपके website या blog google webmaster tool में submit होने का प्रक्रिया पूरा हो जाता है और submit होने के कुछ दिनों बाद से आपका website google search में show होने लगता है।
friends हमे उम्मीद है की आपको जानकारी मिल चुकी होगी की Google Webmaster Tool में अपने website या blog को कैसे submit करते है फिर किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरुर करें।
i like your blog and articles
hi i like your articles
this article is very help full for my
http//ks8384.blogspot.com
bahot sahi jaankari share kiya hai aapne mere tarah neye bloggers ke liye jaane me kaafi madat hogi
aapki yah jaankari kaafi acchi hai or abhi ke samay me iska update mujhe kahi nahi mila sirf aapke paass hai thanks for help
Hello,
This blog commenting site is great also all are working fine instant approved. I will share it with my friends. Thanks for your good experience also sharing this site.
website looking very attractive and managed by honor
its also informative i impressed. post are writting in understanding language great
Web master tool me submit na kare to kya blog rank nahi karega kya.