Friends जैसा की हम जानते है कि जब भी हम अपना Blog या Website बनाने के लिए सोचते है तो हमारे मन में सबसे पहले सवाल होता है।वैसे तो Blog या website बनाने के लिए बहुत से प्लेटफोर्म है पर सबसे लोकप्रिय Blogger और WordPress है अब हमारे मन में सवाल आता है की अब Blogger vs WordPress में कौन सबसे अच्छा है तो हमे सबसे पहले दोनों के बारे बढ़िया से जान लेना चाहिए की किसमे कौन-कौन सा गुण है और कौन-कौन सा अवगुण है।
Blogger Vs WordPress
तो friends Blogger vs WordPress के बारे में जानने के लिए सबसे पहले हम कुछ खास बिन्दुओ पर बात करेंगे जिससे पता चल जायेगा की इस दोनों में कौन बेस्ट है।
Money Expense
तो फ्रेंड हम सबसे पहले तो पैसे के खर्च के बारे में बात करंगे उसके बाद अन्य बाते करेंगे क्यों हम नए होते है और इसमे ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते और हम चाहते है की कम से कम खर्च हमारा कम हों जाये तो आप तो जानते है जितना खर्च करेंगे उतना ही हमारा काम अच्छा होता पर हम यहाँ Blogger vs WordPress की बात कर रहे है तो इसमे Blogger और WordPress तो Blogger में आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते इसमे सिर्फ और सिर्फ एक ही खर्च है वो है Domain नाम का इसमे आपको Hosting फ्री मिल google के द्वारा दी जाति है क्यों की ब्लॉगर google का ही एक प्रोडक्ट है अब बात आती है WordPress की WordPress में आपको Domain नाम और Hosting दोनों के लिए पैसे खर्च करने पड़ते है इस लिए WordPress में कुच्छ ज्यादा पैसे खर्च करने होते है।
Security
friends अगर सिक्यूरिटी की बात करे Blogger में आपको सिक्यूरिटी के लिए कोई पैसे नहीं खर्च नहीं करने पड़ते है और WordPress में सिक्यूरिटी के पैसे खर्च करने पड़ते है क्यों ब्लॉगर google का प्रोडक्ट वह अपने प्रोडक्ट को फुल सिक्यूरिटी प्रदान करते है और WordPress में सिक्यूरिटी आपके हाथ में होता आप चाहे तो अपने Blog या Website को सिक्योर बना सकते है पर इसमे आपको कुच्छ पैसे भी खर्च करने पण सकते है।
Life Of Blog or Website
अगर आप अपना Blog या Website Blogger में बनाते है तो उसके लाइफ का कोई टाइम नहीं है की आपकी Blog या website कितने दिनों तक रहेगी क्यों google आपको फ्री में Hosting प्रदान करता है और साथ में ये भी कहता है की हम जब चाहे तब आपकी website के डिलीट कर सकते है तो Blogger में website बनाने में आप उसके लाइफ की गारंटी नहीं है की कब तक रहेगी वही WordPress की बात करे तो wordpress एक open प्लेटफोर्म है इसमे आप जब तक चाहे तब तक अपना website चला सकते है क्यों की इसमे होस्टिंग आपकी होती है और Domain आपका रहेता है इसमे सब कुछ आपका है इस लिए ये आप पर निर्भर है की आप कितने दिनों तक इसे चलाना चाहते है।
SEO Friendly
Friends सबसे ध्यान देने वाली बात होती है Blog और Website के लिए वह है SEO Blogger में SEO करना थोडा मुस्किल काम है पर WordPress की बात करे तो उसमे बहुत सारे Plugin होता है जिसको इंस्टाल कर आप अपने website का SEO कर सकते है WordPress में SEO करना बहुत आसान होता है।
Customization
Friends Blog या Website की customization की बात करे तो Blogger में Limit है की आप क्या-क्या customization कर सकते है और WordPress की बात करे तो यह एक Open प्लेटफोर्म है यहाँ आप अपने अनुसार अपने Blog या website का customization कर सकते है इसमे बहुत सरे Tools है जिससे आप अपने website को जैसा चाहे वैसा बना सकते है।
Money Earning
Friends अगर आप अपना Blog या Website पैसा adsense से पैसा कमाने के लिए बना रहे है तो Blogger में आपको सिर्फ 55% मिलता है और 45% google ले लेता है और WordPress की बात करे तो 68% आपको मिलता है और 32% google लेता है तो इसमे WordPress में ज्यादा कमाई होती है।
हमारे अन्य पोस्ट :
SSL Certificate क्या है ? और इसका क्या काम है पूरी जानकरी हिंदी में
Online Article Likh Kar Paise Kaise Kamaye | Online Writing Jobs
Blog Website Ko Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare
Sitemap Kya Hai ? Blog Website Ke Liye Sitemap Kaise Banate Hai
Ownership
ownership की बात करे तो Blogger में आपको पूरा ownership नहीं मिलता है और WordPress में आपको पूरा का पूरा ownership आपका रहता है।
तो friends हमे उम्मीद है आपको पता चल गया होगा की Blogger vs WordPress दोनों बिषय में और भी इसके सम्बन्ध में कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करे
और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
good bro
sir is post se hame conform ho gaya ki hame kis platform par Blogging karna chahiye.thank u very much
Sir Apke Post ki jankari ki madd se humne bhi ek website create kiya hai, apke dwara di gayi jankari bahut jyada impress karti hai, Thanak You Sir.
very nice
Thanks for sharing such an amazing article.
Its really interesting to reading.
Thank you for sharing such an interesting blog and giving information & knowledge about Blogger Vs WordPress in Hindi.
As u know google 2021 me ranking system me kafi changes laa raha hai iske alawa aur bhi kuch plans hai uske,to kya wordpress earning me bhi iska kuch asar padega
sach me ekdam puri tarh se aapne blogger aur wordpress ki jankari prastut ki he waise dekha jaye to dono ki alag alag fayde he but is sadi me blogger se achha wordpress hi he
Jyada earning kisme hai blogger me ya wordpress me.
nice latest updates Visit our site RNKhabri
such a great content really very helpful
best trading app in india review here
WordPress Ka interface blogger se thoda mushkil hai.