Home Blogger Blogging Kaise Shuru Kare Complete Guide In Hindi 2020

Blogging Kaise Shuru Kare Complete Guide In Hindi 2020

Blogging Kaise Shuru Kare Complete Guide 2019
Blogging Kaise Shuru Kare Complete Guide 2019

friends अगर आप जानना चाहते है की Blogging Kaise Shuru Kare 2020 में तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही सहायक हो सकता है क्यू की इस पोस्ट आपको Blogging के सभी basic जानकारी मिल सकती है जैसा की हम जानते है की passion के अलावा online पैसा कमाने का सबसे अच्चा है अगर आप अच्छे से blogging करते है तो आप इससे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है पर blogging kaise shuru kare ये इसकी अच्छी जानकरी न होने के अभाव में आप एक success blogger नहीं बन सकते है वैसे तो इसके लिए इन्टरनेट पर आपको बहुत से article पढ़ने को मिल जायेंगे blogging से सम्बंधित पर वे सब आपको confuse कर देते है की Blogging Kaise Shuru Kare इस लिए इस पोस्ट में एक बहुत सटीक जानकरी शेयर किया है जिससे आप अपना blogging career शुरू कर सकते है।

Blogging Kaise Shuru Kare

friends हमारा सबसे पहला सवाल ये रहता है की Blogging Kaise Shuru Kare  करे तो आपको बताना चाहूँगा की Blogging शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Blog के लिए किसी अच्छे टॉपिक का चुनाव करना मेरे कहने का मतलब ये है की आप किस टॉपिक के बारे में अच्छी जानकरी रखते है जिसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लिख सके और उसके बाद आपको अपने passion को भी देखना है की आपको किस टॉपिक के बारे में लिखने में सबसे अच्छा लगता है आप उसी टॉपिक का चुनाव करे एसा बिलकुल ना करे की किसी को देख कर आप भी उसी टॉपिक का चुनाव कर ले फिर बाद में आपको उसमे सफलता नहीं मिलेगी।

हमारे अन्य पोस्ट:

WordPress Par Website Kaise Banaye Full Guide Hindi Me

Event Blogging Kya Hai Aur Event Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Free Me Website Kaise Banaye

Blogging Plateform का चुनाव

वैसे तो Blogging शुरू करने के लिए सबसे popular platform google का Blogger या word press in दोनों के अलावा भी बहुत सरे platform है जिसपे आप blogging career शुरू कर सकते है पर मै आपको Recommend करूँगा की आप WordPress या Blogger को ही चुने इसमे सबसे अच्छा wordpress होता है पर दोनों की कुछ अच्छाई है तो कुछ बुराई भी है आप दोनों के बारे में यहाँ से पूरी जानकरी पा सकते है।

Blogger Vs WordPress who is Best Hindi Me

Technical Knowledge क्या होना चाहिए ?

friends अगर आप blogging शुरू करना चाहते है तो technical basic knowledge होना चाहिए अगर आपके पास technical जानकरी नहीं है तब भी आप blogging कर सकते है पर आपको अपने technical work के लिए किसी web developer को Hire कर सकते है अगर आप चाहे तो हमे भी एक मौका दे सकते है।

लिखने का अच्छा तरीका ( Best Writing Skill )

friends अगर आप blogging में अपना career बनाना चाहते है तो आपके पास लिखने और अपने बातो को अच्छी तरह समझा कर लिखने की अच्छी कला होना चाहए ताकि आपके article को लोग अच्छी तरह से समझे और पसंद करे तथा आपके लिखे पोस्ट लोग भी शेयर करें

Blogging के लिए कितना पैसा लगता है ?(Investment For Blogging)

friends वैसे तो Blogging के लिए कोई खाश पैसे नहीं खर्च करने पड़ते है अगर आपको technical knowledge है तो पर अगर आपको technical knowledge नहीं है तो तब आपको अपने developers को भी पैसे देने पड़ते है जिसके वजह से आपका खर्चा बढ़ जाता है फिर अगर आपके पास computer या Laptop है तो आप 1000 से 5000 के लगभग में Blogging शुरू कर सकते है।

Blogging शुरू करने के लिए किस किस चीज की आवश्यकता होती है ?

Blogging शुरू करने के लिए आपको निम्न चीजो की जरुरत होती है।

  1. Computer
  2. Internet
  3. Domain
  4. Hosting
  5. Theme

अगर आप Domain और hosting के बारे में अधिक जानकरी के लिए आप निचे दिए गये पोस्ट को पढ़ सकते है।

Domain Name क्या है ? और कैसे काम करता है पूरी जानकारी हिंदी में

Web Hosting kya Hai Aur Kitane Prakar Ki Hoti Hai

Free Web Hosting Kya Hai Aur Kaha Se Paye Jane Hindi Me

friends हमे उम्मीद है की आपको जानकरी मिल चुकी होगी की Blogging Kaise Shuru Kare Complete Guide फिर भी किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है और अगर आप अपने Blog के SEO और न्यू Blog website बनवाना चाहते है तो आप हमे [email protected] ईमेल कर सकते है।

अगर आपको यह post पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें।

 

25 COMMENTS

  1. Sir aapsko namskar aapki vajah se hi mai thoda motivate hokar kam kar rha hu or 1 din me 2 seo friendly post likh rha hu approve bhi ho gya hai traffic bhi achha hai so thank you so much sir aapka bhut bhut dhanyvad

  2. DONT YOU GET ADSENSE APPROVAL? DO YOU WANT TO KNOW THE UNIQUE WAY TO GET ADSENSE APPROVAL QUICKLY THEN YOU HAVE COME TO THE RIGHT PLACE .

    KIA APKO ADSENSE APPROVAL NAHE MIL PARAHE HAY KIA APP AESA TAREEQA GANNA CHAHATAY HAY GO SAVE OR SECURE HO ADSENSE APPLY K LEYEH TO AP SAHE GAGAH PER AGYAY HAY IS DEYH GYAY LINK KO FOLLOW KEJEYEH OR ADSENSE APPROVAL HASIL KEJEYEH
    https://bit.ly/2XHvvkN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here