Home Internet Chori Hua Mobile Kaise Khoje Track Kare Puri Jankari Hindi Me

Chori Hua Mobile Kaise Khoje Track Kare Puri Jankari Hindi Me

chori hua mobile kaise khoje how to find lost phone
chori hua mobile kaise khoje how to find lost phone

Hello friends जैसे की हम जानते है की आज के ज़माने में हम सब बहुत ही कीमती mobile phone use करते है ताकि हम अपने जरुरतो को पूरा कर सके और हम सब समय के अभाव में बहुत जल्दी में रहते है और गलती से अपने फ़ोन को कही रख देते है और हमे याद नहीं आता है या बहुत से ऐसे लोग है जिनका mobile phone खो जाता है या चोरी हो जाता है ऐसे में हम अपने फ़ोन को ढूढने में नाकाम रहते है अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ हो या हो जाय तो इस पोस्ट में हमने बताया है की Chori Hua Mobile Kaise Khoje जिसके मदत से आप अपने फ़ोन को खोज सकते है इसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिससे आपके सभी confession दूर हो जायेंगे।

Chori Hua Mobile Kaise Khoje

friends जैसा की हम जानते है की जब भी हम internet पर search करते है की Chori Hua Mobile Kaise Khoje या फिर how to find lost mobile phone तो हमे बहुत सारे results मिलते है पर वे सब हमको भ्रमित करते है और उससे हमे कोई फायदा नहीं होता है और अगर हम google play store में search करते है तो हमे बहुत  apps मिल जाते है पर क्या ये सभी काम करते है नहीं ये सब कम नहीं करते है। किसी भी फ़ोन को track करने का सिर्फ और सिर्फ दो ही रास्ता है जिसके माध्यम से आप उसको खोज सकते है।

  1. Google Account se
  2. IMEI Number Se

इसके आलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं है की जिससे हम अपने फ़ोन को खोज सकते है।

Google Account Se Chori Hua Mobile Kaise Khoje

friends google के मदत से Chori Hua Mobile Kaise Khoje यह एक बहुत ही सरल तरीका है जिससे आप अपने चोरी हुए फ़ोन को खोज सकते है पर इसमे बहुत सारी limitations है अगर आपका फ़ोन ये सब पूरा करता है तबी इसके माध्यम से अपने फ़ोन खोज भी सकते है और इसमे और feature है जिसके माध्यम से अपने phone पर Ring भी बजा सकते है भले ही आपके फ़ोन में सिम कार्ड change कर दिया गया हो और तो और इसके माध्यम से आप अपने फ़ोन के सभी प्रकार के data को डिलीट कर सकते है और अपने फ़ोन लॉक भी कर सकते है।

इसके लिए आपके फ़ोन में आपका Google account log in (gmail account) होना चाहिए तभी ये सब आप कर पाएंगे अगर आपका google account लॉग इन है तो आप चाहे तो कंप्यूटर के माध्यम से या किसी भी android mobile के माध्यम से आप ये सब कर पाएंगे।

Android Mobile Chori Hua Mobile Kaise Khoje

इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी एंड्राइड फ़ोन में आपको google play store से एक app download करना पड़ेगा जिसका नाम है Find My Device इस app को खुद google ने बनाया है इसको install करने के बाद आपको उसी email id से लॉग इन करना है। जिसको आप खोये हुए फ़ोन में लॉग इन किया था उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह के option मिलेंगे जिसमे आपको दिखाया जायेगा की आपका कौन सा फ़ोन है और कितना charge है और उसके बाद play sound और setup secure and erase जिससे आप अपने अनुसार जो चाहे वो कर सकते है और इसमे एक Map दिखाई देगा जिसके माध्यम से आप अपने फ़ोन को खोज सकते है।

how to find mobile from android
how to find mobile from android

जैसा की आप देख पा रहे है की picture में लिखा xiaomi Redmi 4 in your hand क्यों की ये फ़ोन मेरे हाथ में है जब ये फ़ोन कही और रहेगा तब उसका Location आयेगा।

Computer Se Chori Hua Mobile Kaise Khoje

अगर आपके कंप्यूटर है तो आपक इसके लिए अपने internet Browser में अपने google account को लॉग इन करना है और बस Find My Device लिख के search करना जैसे ही आप इसको लिख के search करते है आपके सामने इस प्रकार के options मिलेंगे।

find my device
find my device

इसमे आपका फ़ोन और वे सभी detail मेल जायेंगे और इसमे मौजूद Map पर click करके आप अपने device को find कर सकते है।

IMEI Number Se Chori Hua Mobile Kaise Khoje

friends IMEI Number Se Chori Hua Mobile Kaise Khoje जैसा की हम जानते है की internet पर बहुत से article मिल जायेंगे जिसमे दावा किया गया है कि किसी भी फ़ोन को IMEI नंबर से या फिर मोबाइल नंबर से ट्रैक कर सकते है पर सभी झूटे है। आपको बताना चाहता हु इसके लिए आपको अपने police station में complaint करना पड़ेगा जिसके बाद ही आपके फ़ोन पुलिस department ही आपके फ़ोन को search कर पायेगी पब्लिक के लिए कोई ऐसा सुबिधा नहीं रखा गया है की जिससे वो किसी भी mobile phone search करे क्यों अगर ऐसा होता तो कोई भी किसी का location को देखा  इ साथ धोखा कर सकता इस लिए सरकार इस पर प्रतिबन्ध लगाया है जिसके कोई किसी का Location ना देख पाए।

Friends मै आशा करता हु की आपको जानकारी मिल गयी की Chori Hua Mobile Kaise Khoje फिर भी किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

हमारे अन्य पोस्ट

Voter Card Ke Liye Kaise Apply Kare Full Giude

Android Phone Ko Root Kaise Kare

Android Root kya Hai Root Karne Ke Fayde Aur Nuksaan kya hai

Online Article Likh Kar Paise Kaise Kamaye | Online Writing Jobs

URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye Full Guide

7 COMMENTS

  1. lekin sir muje agar IMEI no.se mera chori huaa mo. track karna hai to kaise kare jisase mai khud hi mera mo dhund saku aur muje police ke paas jane ki jarurat na ho plz sri kaise pataa kare batayega .

  2. Mera phone kho gaya he bhai me bdi muskil se liya tha aap kepass koi upay Ho to bhai meri maddat kro uska

    MIE nomber tha8686200033112943

  3. yaar jis ko bi mera mobile mile plz vapas kar do use her icha puri hogi ye mera vaada h phone glaxy j2 h iska imei number 357120099420924

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here