Clickbank क्या है? और clickbank se paise kaisekamaye ?
Hello friends अगर आप जानना चाहते है की clickbank kya hai और clickbank se paise kaise kamaye तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से आप उन सभी सवालों जबाब आपको मिल जायेंगे जिसकी आपको तलाश है जैसा की हम जानते है की आज के समय में हमारे लिए सबसे ज्यादा जरुरी है पैसे कमाना अगर हम अपने जरूरत भर के पैसे नहीं कमा पते है तब तक हम सभी किसी ना किसी ऐसे रास्तो के तलाश में रहते है जिससे हम पैसे कमा सके इन्ही रास्तो में से एक है clickbank affiliate marketing program जिससे आप घर बैठे बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है।
Clickbank Kya Hai ( What is Clickbank )
friends हमारे मन से सबसे पहला सवाल है की clickbank kya hai तो यह एक affiliate program का एक website है जहा पर बहुत से प्रोडक्ट का affilate marketing किया जाता है जैसा की हमने पिछले पोस्ट में बताया था की Affiliate Marketing Se Paisa Kaise kamaye full Guide Hindi Me इसमे आप के पास उस E commerce website पर आपका affiliate account होना जरुरी है जिसका approval लेने में हमारा ज्यादा समय नुकसान होता है और हमे हर E commerce website पर अपना account बनाना पड़ता है और तब उसके प्रोडक्ट को प्रमोट किया जाता है जिससे हमारा कुछ समय नुक्सान होता है पर clickbank में आपको एक बार account बनाना है और इसमे आपको हर categories का प्रोडक्ट है जिसको आप प्रमोट कर सकते है और इसका commission बहुत ज्यादा होता है और इसका official website clickbank.com है।
Clickbank से कैसे जुड़े ?
जैसा की हमने जाना की clickbank kya hai अब बरी आती की clickbank से जुड़ने की तो इसके लिए आपको इसके official website पर जाना होता है और वहा पर अपने कुछ details भरना होता है अपना सभी जानकारी भरने के बाद आपका account तुरंत active हो जाता है clickbank में आपका account बनाने के लिए निचे बताये गये steps को follow करें।
- सबसे पहले आपको इसके official website clickbank.com पर जाना है।
- इसके website पर जाने के बाद आपको create account के option पर click करके अपना account बनाना है।
- इसमे आपको सबसे पहले अपना personal details भरना होगा जैसे अपना पूरा नाम पता मोबाइल नंबर email id ये सभी जानकारी भरने के बाद आपको निचे next step पर click करना है।
- जब आप next step पर click करते है तो आपके सामने banking detail भरने के लिए कहता है तो इसमे आपको अपना banking details भरने के बाद आपको next step पर click करना है।
- अब आपके सामने account information का बिकल्प दिखाई देता है जिसको बरने के बाद submit पर click करना है जिसके बाद आपका account active कर दिया जायेगा।
Vendor And Affiliate
आपके clickbank account में आपको दो तरह के option मिलते है पहला vendor औ दूसरा affiliate तो सबसे पहले इस दोनों के अर्थ जानना बहुत जरुरी है।
Vendor
clickbank account में vendor का option इस लिए होता है अगर आपका कोई प्रोडक्ट है तो आप इसके माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट को clickbank बेच सकते है जैसे अगर आप किसी प्रोडक्ट के निर्माता है या उसके बिक्रेता है तो आप चाहे तो clickbank पर अपना प्रोडक्ट sell कर सकते है।
Affiliate
इस option के द्वारा आप किसी और निर्माता के product को प्रमोट कर सकते है इस option पर click करने के बाद आपके पास बहुत सारे categories दिखाई देते है जिसमे से आप जिसको चाहे उस categories के product को आप प्रमोट कर सकते है जिससे आपको पैसे कमाई होंगी।
Clickbank Se Paise Kaise Kamaye
friends अब हमे ये जानना जरुरी है की clickbank se paise kaise kamaye तो जैसा की हमने आपको बताया की यहाँ पर आपको दो तरह के option मिलते है vendor और affiliate तो यहाँ पर आप affiliate का option के द्वारा हम किसी भी vendor के प्रोडक्ट को प्रमोट कर के ( उसके प्रोडक्ट को sell करके) उससे हम पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको निम्न steps को follow करना होगा।
- जैसा की हमने पहले बताया है की सबसे पहले आपको इसमे अपना account बनाना होगा और जैसे ही आप अपने account से लॉग इन होंगे तो ऊपर Right side में marketing के option मिलेंगे जिसपे click करना होगा।
- marketing पर click करने के बाद आपको प्रोडक्ट के बहुत से categories दिखाई देंगे जिसमे से आप अपने अनुसार किसी categories को select करने के बाद आपको उससे सम्बंधित प्रोडक्ट दिखाई देंगे और उसका commission भी वही पर दिखाई देंगे जिसमे से आपको किसी प्रोडक्ट के select करना होगा।
- अब आपको उस प्रोडक्ट के लिंक को अपने blog website पर परमोट कर सकते है।
Bina Blog Website Ke clickbank Se Paise Kaise Kamaye
जरुर पढ़े:
Google Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
Admob Kya Hai Isase Se Paise Kaise Kamaye What is Admob in Hindi
Online Article Likh Kar Paise Kaise Kamaye | Online Writing Jobs
URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye Full Guide
Paytm eKYC Agent कैसे बने ? पूरी जानकारी हिंदी में पाए
friends आपके पास ऐसा भी हो सकता है की आपके आपका blog या website नहीं होगा अगर होगा भी तो हो सकता है उसपे traffic नहीं हो ऐसे में आपको clickbank के प्रोडक्ट को प्रमोट करने में परेशानी हो सकती है तो बिना blog के clickbank se paise kaise kamaye तो इस निम्न steps को follow कर सकते है।
- अगर आपके whatsapp में बहुत सारे groups है तो उसके लिंक को आप अपने groups में clickbank के लिंक को शेयर कर सकते है।
- अगर आपके पास facebook page है या facebook groups है तो आप clickbank के प्रोडक्ट को आप यहाँ पर शेयर कर सकते है।
friends हमे उम्मीद है की आपको जानकारी मिल चुकी होगी की clickbank kya hai और clickbank se paise kaise kamaye फिर भी किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल ना भूले।
Isme clicks ke paise milte hain ya kisi aur tarah se.. kitna kamaa sakte hain
Nice collection of technical
please mughe ghar baithe job chahiye
nice article hai bhai
thanks for sharing great information,,,,,,,, sir apke likhane ka tarika mujhe bahut pasand aya
Sir men aapka post read kiya nice post
Mera account nhi ban rha he sar
How to earn money from android apps??
bdiya article hai bhai
Nice information