Hello friends जैसा की हम जानते है की whatsapp दुनिया का सबसे पापुलर messaging app है। यह app आपको हर किसी के smartphone में देखने को मिल जाता है क्यों की जो कोई भी smartphone use करता है वह whatsapp जरुर चलाता (use) करता है इस app को अभी तक लगभग 10 करोड़ से अधिक लोग download कर चुके है और whatsapp पर हर रोज लगभग 82 billion messages भेजे जाते है। मतलब की पूरी दुनिया की पापुलेशन से भी 10 गुना ज्यादा तो इससे message send किये जाते है इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हो की whatsapp kitna popular social messaging app है ऐसे में इसको use करते समय हमे कोई बार जरुर पड़ती है की इसको अपने Laptop Or Computer Me Whatsapp Kaise ( use ) Chalaye या laptop me whatsapp kaise install kare तो अगर आप भी चाहते है की laptop me whatsapp kaise install kare या Laptop Or Computer Me Whatsapp Kaise ( use ) Chalaye तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने कंप्यूटर या laptop में whatsapp को use कर सकते है इसके लिए आपको बताये गये steps को follow करना होगा।
Computer Me Whatsapp Kaise (Use) Chalaye
friends पहले हम Whatsapp को सिर्फ अपने smartphone में ही use कर सकते थे लेकिन अब company ने अपने app में सुधर किया और इसके अन्दर थोड़े बहुत और features ऐड करे जिसका नतीजा यह रहा की अब हम अपने कंप्यूटर में भी use कर सकते है अगर आप Laptop Or Computer Me Whatsapp Kaise ( use ) Chalaye जानना चाहते है तो सबसे पहले आपको बताना चाहता हूँ की pc में whatsapp चलाने के दो तरीके है जिसके माध्यम से आप अपने कंप्यूटर में whatsapp चला सकते है।
- बिना software install किये
- software install कर के
बिना software install किये computer me whatsapp कैसे चलाये
friends कई बार हमे तुरंत अपने whatsapp को अपने कंप्यूटर में चलने की जरुरत पड़ सकती है ऐसे में अगर आपको software इनस्टॉल करते है तो इसमे बहुत समय लग सकते है इस लिए आप बिना software को इनस्टॉल किये ही whatsapp को अपने कंप्यूटर में use कर सकते है।
- इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर के internet browser में web.whatsapp.com को open करना होता है जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार दिखाई देता है।
अब इसमे आपको एक QR code दिखाई दे रहे होंगे जिसकी जरुरत आपको अगले step में पड़ेगा।
- अब आपको अपने smartphone में whatsapp को open करना है और और ऊपर दाये तरफ 3 डॉट दिखाई देंगे जिसपर आपको click करना है।
whatsapp इस पर click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह के मेनू दुखाई देते है।
whatsapp menu 2 - अब आपको whatsapp web पर click करना है जैसे ही आप इस पर click करते है आपके smartphone में camera open हो जाता है जिसके बाद आपको पहले step में बताये गये QR code को scan करना है।
- जैसे ही आप अपने फ़ोन से इस QR code को scan करते है तुरंत आपका फ़ोन से whatsapp आपके कंप्यूटर में कांनेट हो जाता है और सभी प्रकार के message और सभी whatsapp नंबर आपके कंप्यूटर में दिखने लगता है।
- अब आप अपने laptop या Computer Me Whatsapp का use कर सकते है।
जरुर पढ़े:
Android Phone Ko Root Kaise Kare
Android Root kya Hai Root Karne Ke Fayde Aur Nuksaan kya hai
Android Mobile Me Software Kaise Dale Complete Guide In Hindi
Android Phone Ka Data Delete Hone Par Data Recover Kaise Kare
software install कर के Computer Me whatsapp Kaise (use) Chalaye
friends अगर आपके पास smartphone नहीं है और सिर्फ computer तो आप computer me whatsapp kaise install kare और computer me whatsapp चलाये कर सकते है इसके लिए आको निम्न step को follow करना पड़ेगा।
- सबसे पहले अपने computer के लिए आपको एक software download करना होगा जिसका नाम है KO player इसको आप google में search कर download कर सकते है।
- अब आपको अपने कंप्यूटर में इस software को इनस्टॉल करना होगा।
- जब आपके कंप्यूटर में यह software इस्ताल हो जायेगा तब जब आप इसको open करेंगे तो आप अचंभित हो जायेगे क्यों की यहाँ पर आपको आपके smartphone की तरह ही open होगा और बिलकुल आपके smartphone की तरह ही काम करता है।
- अब आपको अपने कंप्यूटर से internet को connect करना होगा और उस software में मौजूद playstore नाम के आप को open करना होगा ।
- अब आप जैसे अपने smartphone में whatsapp को download कर use करते ठीक उसी प्रकार से आप यहाँ पर अपने computer me whatsapp को चला सकते है।
friends हमे उम्मीद है की इस पोस्ट के माध्यम से आपको जानकारी मिल चुकी होगी की laptop या computer me whatsapp kaise (use) चलाये फिर भी कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है
अगर यह पोस्ट अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
I added a new list. As you’ll see it’s bigger than most of them. I hope you all have had a great week!
whatsapp web me calling kaise karte hai?
Hello Sir, Thanks For The Nice Article And Great Information.
hi hello