Freinds जैसा की हम जानते है की हमारे कंप्यूटर का storage full हो जाता है इस लिए हम बहुत सारे फाइल्स को डिलीट करना पड़ता है और उसी समय हमारे कंप्यूटर से कोई जरुरी फाइल्स डिलीट हो जाती है और हमे लगता है नहीं हमे इस फाइल को नहीं डिलीट करना चाहिए था या कभी हमारा कंप्यूटर Format होता है तो कुछ जरुरी फाइल्स डिलीट हो जाता है और फ्यूचर में हमे उसकी जरुरत होने लगती है अगर आपका फाइल recycle Bin में store होता है तो उसको तो हम बहुत आसानी वापस पा सकते है अगर वह से भी डिलीट हो गया है उस वक्त हम उस delete data को recover नहीं कर पते भले ही वह फाइल कितना भी जरुरी क्यों ना हो पर आपको घबराने की जरुरत नहीं है हम पोस्ट में इसका solution देने वाले है।
Delete Data को कैसे वापस लाये
Friend अपने कंप्यूटर के delete data को recover करना बहुत आसान काम है अगर आपको कंप्यूटर का Basic ज्ञान है तो आप उसको recover कर सकते है इसके लिए आप को सिर्फ एक Application की जरुरत पड़ती है उसके माध्यम से आप बहुत आसानी से delete data को पा सकते है।
1.Step
friends इसके लिए सबसे पहले निचे दिए गये Data Recuva software को download करना होगा और इस software को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा उस software को डाउनलोड करने के लिए निचे डाउनलोड बटन पर click करे तथा इनस्टॉल करे।
2.Step
इस software को इनस्टॉल होने के बाद जब आप इसको open करेंगे तो कुछ इस प्रकार के देखी देगा।
तब अपने फाइल्स को चुनना है कि आपकी फाइल्स किस प्रकार कि है अगर आपको नहीं पता है तो आप all files पर क्लिक कर के कर सकते है लेकिन मै आपसे कहना चाहूँगा कि आप all files को select करेंगे तो वह सभी files आ जाएगी जो आपके computer से डिलीट हुआ है अब आपको उन file में से आपको अपना फाइल्स select करना है कि आप किसको वापस लाना चाहते है उसके बाद आप recover के button दिखाई देगा उसपे आपको क्लिक करना है उसके बाद आपका files आपके computer में फिर से स्टोर हो जाएगी और आप फिर से उस फाइल्स का इस्तेमाल कर सकते है।
हमारे अन्य पोस्ट
File Ya Folder Ko Computer Me Hide Ya Show Kaise Kare
Android Phone Ka Data Delete Hone Par Data Recover Kaise Kare
ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए जानकारी के यहाँ क्लिक करे।
friends तो मुझे उम्मीद है आप अपना delete data को कैसे recover कर सकते है फिर भी कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।
wonderful article such a great information that you great to us. Thank you so much for it. You made a good site and also sharing the information for it. thanks for sharing want to more
Regards:
https://computerservicehub.com/data- recovery
Great article, I also write a blog post on programming knowledge and computer tech and more. And sir I want to write a guest post on your website.
Sir by mistake window h delete ho gye ause kese lye.