Friends क्या आप भी Digital Seva Registration यानि की CSC Registration करना चाहते है जिससे आप अपना csc center खोल सके तो यहाँ पर CSC Registration के सम्बन्ध में सभी प्रकार की जानकरी आपको यहाँ से मिल सकती है जैसा की हम जानते है आज के युवा वर्ग के लोग ज्यादा तर बेरोजगार है और उनको रोजगार नहीं मिल पा रहा है ऐसे में CSC center खोल कर आप खुद का अपना रोजगार शुरू कर सकते है अगर आपको csc के बारे में और जानना है की CSC ( common service center ) क्या है और इसमे क्या-सेवाए दी जा सकती है तो इसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते है।
CSC क्या है ?
CSC Registration के लिए जरुरी दस्तावेज:
friends अगर आप अपना CSC Vle Registration करना चाहते है तो सबसे पहले आपको ये जानना जरुरी होता है की इसके लिए कौन -कौन सा दस्तावेज ( documents ) होना जरुरी है क्यों की जब तक आपके पास इससे सम्बंधित documents नहीं रहेंगे तब तक आप CSC Registration नहीं कर पाएंगे इस लिए आप CSC के Digital Seva Registration से पहले ये जरुर जान ले जो इस प्रकार है।
Documents For Apna CSC Registration
- PAN Card
- Aadhar Card ( with register mobile No)
- Bank Passbook
CSC Registration या Digital Seva Registration के लिए ये तीन Documents का होना जरुरी है नहीं तो आप CSC के लिए Registration नही कर पाएंगे।
Qualification for CSC Or Digital Seva Registration
- CSC vle होने के लिए या CSC center लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए तभी आप इसके लिए registration कर सकते है।
- किसी Bord या मानता प्राप्त विद्यालय से 10 पास या उससे अधिक होना चाहिए।
- आपके पास CSC center खोले के लिए पर्याप्त जगह होना चाहिए ।
- जहा आप csc center खोलना चाहते है उस रूम का अन्दर और बहार दोनों तरफ का फ़ोन होना चाहिए और यह फोटो आपके फ़ोन के Location के साथ होना चाहिए।
Necessary Device For Digital Seva Registration
- कम से कम 2 कंप्यूटर या अधिक जिसमे 500 GB हार्ड डिस्क तथा 1 GB RAM होना चाहिए।
- CD/DVD ड्राइव।
- लाइसेंस युक्त Windows Xp service pack 2 या इससे ऊपर का Oprating system होना चाहिए।
- 4 घंटे का बैटरी बैकअप हों चाहिए।
- प्रिंटर Black & White होना चाहिए।
- स्कैनर होना चाहिए ।
- Web camera तथा डिजिटल कैमरा भी होना चाहिए।
- इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 128 KBPS का इन्टरनेट स्पीड होना जरुरी है।
- पेन ड्राइव का भी होना चाहिए।
ज्यादा जानकरी के लिए इस विडियो को देखे
हमारे अन्य पोस्ट:
Atal Pension Yojana Kya Hai Puri jankari Hindi Me Paye
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) Ki Puri Jankari Hindi Me
Ayushman Bharat Yojna ( Scheme ) 2021 की सम्पूर्ण जानकारी
Sahaj Janseva Kendra Free Me Kaise Khole Puri Jankari In Hindi
CSC क्या है ? और CSC केंद्र कैसे खोले पूरी जानकारी हिंदी में पाए
Apply for Apna CSC : Digital Seva Registration
friends अगर आप इस सभी जरुरी जरुरतो को पूरा करते है तो आप csc center खोलने के लिए सक्षम है और आप अब apna CSC खोल सकते है और अपने CSC center से उन सभी प्रकार के सेवावो को प्रदान कर सकते है जो CSC login Portal पर मौजूद है है और साथ साथ उन सेवावो को दे सकते है जो आने वाले समय में csc के द्वारा दिया जायेगा तो चलिए steps by steps जानते है की इसके लिए कैसे online registration किया जाता है।
-
Digital Seva Registration के लिए आपको इसके official website https://register.csc.gov.inपर जाना होता है जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह के बिकल्प मिलते है।
csc registration website - जैसा की आप देख पा रहे है की New Registration का बिकल्प दिखाई दे रहा है यहाँ पर Click करना होता है जिसके बाद कुछ इस तरह के बिल्क्प show होने लगता है।
enter mobile no for csc registration - अब यहाँ पर आपको अपना mobile Number डालने के बाद निचे दिए गये Captcha को भरने के बाद submit कर देना है जिसके बाद आपके पास एक न्य page open हो जाता है और आपके द्वारा दिए गये mobile पर एक OTP प्राप्त होता है जिसको भरने के बाद आपको अपना email ID भरना होता है जिसके बाद आपके email पर भी OTP आता है जिसको भरने के फिर captcha भर के submit करना होता है जिसके बाद एक new page open होता है जो इस प्रकार है।
applicant details for Csc digital seva registration friends इसमे आपको VID नंबर माँगा जाता है अगर आपको नहीं पता है की VID नंबर क्या होता है तो आप https://resident.uidai.gov.in/vid-generation यहाँ से आप अपना VID नंबर प्राप्त कर सकते है।
- अब आपको यहाँ पर अपना सभी details भरने के बाद आप यहाँ पर Authentication Type में OTP को select करे और captcha भरने के बाद submit करदे जिसके बाद एक और new page open होगा जिसमे आपको अपने center से सम्बंधित कुछ जानकारी भरने होते है जैसा की आप अपना center जहा खोल रहे है वह का पूरा पता है है और उसका फोटो जैसा की मैंने पहले बताया हूँ की आप जहा csc center खोलना चाहते है वह का उंदर और बहार दोनों फोटो upload करना होता है ये सभी प्रक्रिया पूरा करने के बाद submit कर देना है जिसके बाद आपको एक Application reference Number प्राप्त हो जाता है और आपके द्वारा दिया गया सभी जानकरी verify करने के बाद आपके email में इससे सम्बंधित सभी जानकरी आपको प्राप्त हो जाती है जैसे आपकी CSC ID और password आपकी Digimail ID और password इसके बाद आप अपना काम शुरू कर सकते है।
friends हमे उम्मीद है की आपको जानकरी मिल गयी हो की CSC Registration Online Apply || Digital Seva Registration कैसे करे तथा इससे सम्बंधित सभी तरह के सवाल का जबाब भी मिल गया होगा फिर किसी तरह के सवाल या सुझाव है तो आप कमेट कर सकते है हमे आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी।
Samagra ID क्या है ,Samagra ID Download by Name, Samagra ID Portal
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करे।
very nice information
Very nice post bhai
Csc ke baare me bohat achha post hai bhai
csc
bahut lacha laga itni achi jankari kahi nahi milti hindi mai
Thanks For infomation Nice Post
bahut accha aur useful post hai
thanx sir
bahut accha article brother
Sar registration Nahin ho pa raha hai
shandar post likha janab apne… bahut achhe se explain kiye hai.
Sir very good work ha
what are great post write you.
great article which is informative.this article help me lot.thanks
nice article
nice article