Home Government DigiLocker क्या है ? और Digilocker को कैसे इस्तेमाल करते है? पूरी...

DigiLocker क्या है ? और Digilocker को कैसे इस्तेमाल करते है? पूरी जानकारी पाए

Digilocker kya hai aur kaise use karte hai
Digilocker kya hai aur kaise use karte hai

Hello friends अगर आप भी जानना चाहते है की Digilocker क्या है और Digi locker को कैसे इस्तेमाल करते है तो सबसे पहले मै आपकों बतादू की आज कल internet के बढ़ाते उपयोग के कारण भारत सरकार ने हर काम को digital करने का लक्ष्य बनाया है खासतौर पर हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने हमारे देश में Digital india की एक क्रांति लायी जिसमे हर चीज चाहे वो कोई सरकारी योजना हो या फिर किसी प्रकार के payment हो सब कुछ Digital बनाया है और क्रांति के तहत कुछ दिनों पहले एक website और एक app लांच किया गया जिसका नाम Digilocker है इसको आप online इस्तेमाल कर सकते है  तो चलिए हम इसको बिस्तर से जानते है की आखिर Digilocker क्या है और कैसे काम करता है।

DigiLocker क्या है ?( What Is Digi Locker)

DigiLocker भारत सरकार की digital इंडिया की एक पहल है digilocker वह सुविधा है। जिसके माध्यम से हम अपने किसी भी documents की सॉफ्ट copy यानि की उसकी scan copy हम इसमे save करके ऑनलाइन रख सकते है और इस documents को आप अपने जरुरत के अनुसार जहा चाहे वह इस्तेमाल कर सकते है अब तो भारत सरकार ने सभी documents के सॉफ्ट copy को उसकी हार्ड copy के बराबर ही मान्यता दे दिया है यानि की आपके orignal documents आपके पास रखने की कोई जरुरत नहीं है आप इसके सॉफ्ट copy को जहा चाहे वह इस्तेमाल कर सकते है। अब आपका documents आपके जेब में रहे या आपके फ़ोन दोनों एक सामान कम करेंगे यानि की अगर आपके आपका driving licence आपके पास नहीं है और आपके फ़ोन में उसका सॉफ्ट copy है तो आप ट्रैफिक पुलिस को आप अपने फ़ोन में अपना driving licence दिखा सकते है।

DigiLocker का कैसे इस्तेमाल करे (How To Use Digi Locker )

friends अगर आप digilocker को use करना बहुत ही सरल है इसका इस्तेमाल करने करने के लिए सबसे पहले आपको इसके website https://digi locker.gov.in/ पर आपको अपना account बनाना होता या आपको google play store से आपको एक App install करना होता है इस app को आप इस लिंक से install कर सकते है Digi Locker App इस App को install करने के बाद आप चाहे तो इसमे भी अपना account बना सकते है website या App दोनों में एक ही Account काम करंगे।

  • ये भी पढ़े :

Pan Card Lost Ya Kho Jane Par Kaise Paye Puri Jankari

ECR और ECNR Passport में क्या अंतर है और कैसे ECNR Passport बनवाए

Free Me Apna E PAN Card Kaise Banwaye Puri Jankari 2018

Ration Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare

Ration Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare

Digilocker में अपना Account कैसे बनाये ?

जैसे ही आप इसके website को open करते है तो आपके सामने कुछ इस तरह के विकल्प मिलते है।

Digilocker website
Digilocker website

इसमे आपको Sign up पर click करना होता है जिसके बाद आपके सामने आपका account बनाने के लिए एक फॉर्म आता है जिसमे आपको अपना जानकारी भरना होता है जिसके बाद आपका account बन जाता है आप चाहे तो सिर्फ आधार कार्ड से या सिर्फ मोबाइल नंबर से भी अपना account बना सकते है जिसके बाद आपको documents Upload करने option मिलने लगते है।

Digilocker App में अपना Account कैसे बनाये ?

friends Digi Locker App में account बनाना उतना ही आसान है जिसना की website पर आप जब App को install करने के बाद एप्लीकेशन को open करते है तो आपके सामने कुछ विकल्प मिलते है।

Digilocker aap screen
Digilocker aap screen

इसमे सबसे पहले अगर पहले से account है तो आप sign in कर सकते है या नहीं है तो आप sign up पर click करके अपना account बना सकते है और वही तीसरे picture में आप देखा सकते है की आपके जो documents आपके आधार कार्ड के द्वारा जरी किया गया होगा वो automatic यहाँ पर मिल जाता है आप चाहे तो upload के option पर click करके अपना documents upload भी कर सकते है।

friends हमे उम्मीद है की आपको जानकारी मिल गयी होगी की DigiLocker क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है फिर किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के शेयर जरुर करे।

 

11 COMMENTS

  1. I’m amazed, I must say. Rarely do I encounter a blog that’s equally educative
    and entertaining, and let me tell you, you have hit the nail on the head.

    The issue is something that not enough men and women are speaking intelligently about.
    I am very happy that I stumbled across this in my search
    for something regarding this.

  2. Superb blog! Do you have any recommendations for aspiring
    writers? I’m planning to start my own blog soon but I’m a little lost on everything.
    Would you advise starting with a free platform like WordPress or go for a paid option? There are so many options
    out there that I’m completely overwhelmed .. Any ideas? Kudos!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here