Friends Domain Name की बात करे तो हो सकता है आप भी Domain name के बारे में कुछ ना कुछ तो जानते ही होंगे पर आज इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको पूरी जानकारी देने वाला हूँ तो Domain name किसी website या Blog की पहचान होता है। जैसे आसान भाषा में कहे तो website को जितने लोग भी जानते है तो सिर्फ और सिर्फ Domain name से जैसे अगर मेरे website की बात करे तो जैसा की आप देख पा रहे होंगे की www.techzoneguide.com है ये हमारी website हो गया पर इसमे Domain Name “techzoneguide.com” है इसी तरह से Domains name रहता हैं।
Domain Name कैसे काम करता है
जब भी कोई अपना website बनता है तो उसकी website किसी hosting server में स्टोर होता है और उस server के IP से अपने Domain को connect किया जाता है और जब भी कोई उस domain को कोई अपने internet browser में search करता है तो उस website की Domains Name hosting server की IP के द्वारा उस website को access करता है जिससे वह website खुल जाति है Domain और कोई भी काम नहीं होता है।
Blogger Vs WordPress कौन अच्छा है जानकारी के लिए click करे।
SSL Certificate क्या है ? और इसका क्या काम है पूरी जानकरी हिंदी में
Type Of Domain Name
वैसे तो आज कल market में बहुत से प्रकार के Domains Name है पर मै आपको कुछ खाश Domain के बारे बताने जा रहा हू ।
TLD – Top Level Domain Name
Top Level Domains name को इन्टरनेट के शुरूआती समय में शुरू किया गया था आप Top Level Domains name लेते है तो बहुत ही आसानी से website को google या किसी भी search engine में Rank करा सकते है क्यों ये domains पर लोग भरोसा करते है और सबसे ज्यादा लोग इसी domains के website पर visit करते है ये Domains कुछ इस प्रकार के होते है।
.Com (commercial)
.Net (Network)
.org (organization)
.gov (government)
.edu (educational) etc. ये सब Top Level Domains name है
CCTLD – Country Code Top Level Domains Name
ये domains अगर आप किसी country को फोकस करना चाहते है तो प्रकार की domains आपकी website को किसी विशेष country टारगेट कर सकती है इसके लिए उस कंट्री के लिए उस country के हिसाब से domains लेने चाहिए।
जैसे:- अगर आप सभी country को टारगेट करके अपना वेबसाइट बनाने को सोच रहे है तो आप .com domain का ही चयन करें अन्यथा अगर आप किसी बिशेष country को टारगेट कर रहे है तो आप उसके अनुसार ही डोमेन का चयन करें।
.In (India)
.Gb (great britain)
.ca ( canada)
.uk (united kingdom)
.us (united state)
.Au (Australia)
.Us (United state) etc.
इस प्रकार के domains के द्वारा किसी भी country को target किया जा सकता है।
Sub Domain क्या है
ये भी एक प्रकार का domain ही होता ये domain “Top Level Domain name” और Country Code Top Level Domains Name या किसी और प्रकार के domains name के तरह का ही होता लेकिन ये उसका उप domain होता है जैसे अगर मेरे website का domain name techzoneguie.com है और मै किसी sub domain लेना चाहूं तो ये मै बिलकुल फ्री ले सकते है ये domain name कुछ इस प्रकार होंगे india.techzoneguie.com तो ये मेरा sub domain name होगा।
Top Domain Name Provider Name
friends अगर आप अपने website या blog के लिए domain लेना है तो बहुत सरे domain providers है कुछ top domain providers name उनमे से किसी के पास आप अपना domains रजिस्टर करा सकते है।
GoDaddy
Bigrock
Domain.com
Namecheap
Name.com
iPage
1and1
HostGator.in
eWeb Guru
Znetlive
तो friends मुझे उम्मीद है की आप जान गये होंगे की domain क्या होता है और कहा से आप अपने लिए domain ले सकते है अगर इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सवाल या शुझाव है तो कमेंट कर के बताये।
और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।