friends क्या आप Facebook watch के बारे में जानना चाहते है की Facebook watch क्या है ( what is Facebook watch in hindi ) और Facebook watch से पैसे कैसे कमाए तो इस पोस्ट में आपके सभी सवालो के जबाब मिल सकते है क्यों इस पोस्ट में हमने Facebook watch से सम्बंधित सभी प्रकार के सवालो के बारे में बताया है जो आपको Facebook watch के बारे जानना चाहिए ! जैसा की हम जानते है की आज के समय चाहो तरफ Facebook watch को लेकर बहुत चर्चा हो रही इस लिए इसके पूरी जानकारी पोराप्त करने के लिए आप इस article को पूरा पढ़े जिससे आपको आपके सभी के जबाब मिल जायेंगे।
Facebook Watch क्या है ? ( What is Facebook watch )
हाल ही में Facebook ने अपने videos streaming service को शुरू किया है इसके competitor जैसे की YouTube , amazon ,Netflix जैसे videos streaming platform को चुनौती दिया है यानि की Facebook ने भी YouTube जैसा ही एक videos platform को शुरू किया है जिसका नाम Facebook watch है आज के समय में Facebook videos creators के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है यह उन youtubers के लिए बहुत ही अछि खबर है को YouTube में videos upload करके बहुत कम पैसे कमा पा रहे थे अब वो अपने videos Facebook watch में भी upload करके पैसे कमा पाएंगे क्यों की YouTube और दुसरे videos platform को टक्कर देनें के लिए ही Facebook watch को प्रारम्भ किया गया है Facebook ने पिछले महीन 29th August 2018 को पूरी दुनिया में Facebook watch को लांच कर दिया है इस program में भी YouTube के जैसे ही videos creators अपने contents को Facebook पर भी upload करके उससे पैसे कमा सकते है जैसा की हम जानते है की Facebook पर पहले भी लोग अपने videos को डाल सकते थे पर पहले videos को monetize नहीं किया जा रहा था लेकिन अब Facebook ने ये ऐलान कर दिया है जिससे social media creators अपने contents को Facebook पर भी monetize कर सकते है जिससे उनको YouTube के जितना ही पैसे मिलेंगे।
- हमारे अन्य पोस्ट:
Affiliate Marketing के बारे में और जानकारी के लिए यहाँ click करें।
Whatsapp से पैसा कैसे कमाए जानकारी के लिए यहाँ click करें।
WordPress Par Website Kaise Banaye Full Guide Hindi Me
Instagram Se Paise Kaise Kamaye Puri Jankari Hindi Me
Facebook Se Paise Kaise Kamaye Puri Jankari Hindi Me
Ghar Baithe Online Typing Job Kare Aur 500 Se 1000 Per Day Kamaye
Facebook Watch के features
अब तो Facebook पूरी दुनिया के लांच हो गया है और जैसा की हम जानते है आज के समय में लोग अपना सबसे ज्यादा वक्त Facebook पर बिताते है इस लिए वो लोग अपने इक्षा के अनुसार अपने पसंदीदा videos Facebook पर भी देख सकते है इस लिए Facebook watch के features के बारे में जानना जरुरी है तो चलिए इसके कुछ खाश features के बारे में हम आपको बताते है।
- इससे uses सभी नए videos को अपने news feed में देख सकते है इसके लिए users को कही और जाने की जरुरत नहीं है यह watch feed पूरी तरह से YouTube की तरह personalized होगा यानि YouTube की तरह ही videos list में आपके पसंद दीदा videos ही show करेंगे जिसको आप देख सकते है और अपने अनुसार इसको change भी कर सकते है।
- facebook watch के तरफ से भी youtube की तरह ही users को videos personalized recommendation की सुबिधा भी प्रदान करता है जिसमे अगर आप किसी videos को देख रहे है तो उसके videos भी उसी videos के अनुसार या आप जिस प्रकार के videos को पसंद करते है वही videos आपके recommendation लिस्ट में दिखाई देगा।
- इसे सब्सक्राइब करते ही उसके followers या fans से connect जाने की सुभिधा प्रदान करता है यानि की आप किसी videos को देख रहे है और उसको सब्सक्राइब कर कर लिया है तो उसके सभी viewers से भी आप live chat या कमेंट के द्वारा बात चित भी कर सकते है।
- किसी Show के दौरान या live videos के समय आपको कमेंट जैसे सुभिधा को भी add किया गया है यानि की YouTube की तरह इसमे भी live show के दौरान इसमे भी आप live comments कर सकते है इससे viewers और fans के साथ live comments कर सकते है।
- इसमे आपके सभी पसन्दीदा creators के videos आपके news feed में दिखाए जायेंगे जिसको आप खुद से personalized कर सकते है।
Facebook watch से पैसे कैसे कमाए ?
friends ये सभी बाते तो Facebook users ( viewers ) के लिए थी पर अब सवाल आता है की अगर आप भी Facebook videos creator बन के पैसे कमाना चाहते है तो आपको क्या क्या करना होगा और इससे कितने पैसे आप कमा सकते है और YouTube के अनुसार Facebook watch पर कितना Revenue creators को share किया जाता है तो चलिए इसके बारे में बिस्तर से जानते है।
Facebook watch Revenue Share
friends Facebook watch का भी Revenue share YouTube के तरह ही है इसमे भी आपको 55% मिलेंगे और बाकि के 45% Facebook अपने पास रखता है।
Facebook creator program के लिए क्या क्या जरुरी है?
अगर आप Facebook watch program join करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले अपने आप को तैयार ( prepared ) करना होगा जैसा की हम जानते है किसी भी program join को join होने के लिए उसके कुछ requirements complete करनी पड़ती है थी उसी प्रकार इसके भी कुछ requirements है जिसको पूरा करना जरुरी है।
- आपके Facebook Page के Upload सभी Videos पर कम से कम 3 minute के होने चाहिए।
- आपके Facebook page पर 10,000 से ज्यादा Follower है और पिछले 2 month में page पर publish content पर 30,000 से ज्यादा viewer जिसमे हर views पर कम से कम 1 minute तक देखा गया हो।
Facebook Video Streaming Earn Money With Ad से चेक कर सकते है की आपका Page Facebook watch के लिए eligible है की नहीं और अगर नहीं है तो इसके लिए आपको किस requirements की जरुरत है जिसको आप पूरा कर सके।
अभी तक Facebook watch India में उपलभ्द नहीं है और जल्द ही India में शुरू होने वाला है जिसके बाद आप भी इस program में सामिल होने के लिए try कर सकते है लेकिन अभी से आप अपने page हो तैयार कर सकते है जिससे की जब India में पूरी तरह से लांच होने के बाद आप तुरंत सामिल हो सके।
friends हमे उम्मीद है की आपको जानकारी मिल चुकी होगी की Facebook Watch क्या है ? और Facebook Watch से पैसे कैसे कमाए ? फिर भी किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
Very important and necessary information. Thank you for it.
वाकई में बहुत अच्छी जानकारी शेयर की है आपने…. शुक्रिया
Sir aaj hi mera FB Page demonetize hua hai. kya us page ki pending earning mujhe milegi…
Best
Facebook watch ke bareme aapne bohat hi achi information di hai.
Waise facebook watch best way for earning. But facebook me iske bare me koi jankari show nhi ho rhi hai. Apke pass iska url ho to jarur hamare sath share kare.
aapne bahut acha article likha hai
Sir mere blog me traffic sahi hai adsence ki CPC bhi achhi hai Click bhi aa rahe par Earning 00 please dekho na sir kya hua hai please bhai ji
nice article