fiverr Se Paisa kaise Kamate Hai Full Guide Hindi Me 2018|New Account kaise banate hai
Friends आप ने Fiverr का नाम तो सुना ही होगा अगर नहीं जानते है तो मै आप को बताऊंगा की Fiverr से पैसा कैसे कमाते है तथा अपना Account कैसे बनाते है ।
तो Fiverr एक freelancer website है जहा पर सेवाए बेचीं तथा खरीदी जाती है आसान भाषा में कहूँ तो यहाँ पर आप वो काम कर सकते जिसमे आप निपुण या वो काम करवा सकते है जो आप को नहीं आती है जैसे अगर आप को website बनवाना है या सॉफ्टवेर बनवाना है या किसी प्रकार का काम करना या करवाना है तो आप यहाँ पर कर सकते है या करवा सकते है यहाँ पर काम करना है या करवाना है तो सबसे पहले यहाँ पर अपना Account बनाना पड़ता है उसके बाद आप किसी काम को करवा सकते है या कर सकते है ।
Fiverr पर Account कैसे बनाये
friends fiverr में अपना अकाउंट बनाना बहुत आसान है जैसे आप Facebook अकाउंट बनाते है तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने इन्टरनेट ब्राउज़र में www.Fiverr.com open कर लेंगे तो आप को कुछ इस तरह का दिखाई देगा ।
ऑनलाइन पैसा कमाने का 5 बेस्ट तरीका जानने के लिए यहाँ click करें ।
Online Article Likh Kar Paise Kaise Kamaye | Online Writing Jobs
Fiverr में Account कैसे बनाते है
friends जैसे ही आप Jion पर click करंगे तो आप के पास कुच्छ इस तरह का बिकल्प मिलेगा ।
तो अगर आप के पास facebook या Google account है तो आप इससे join हो सकते है या अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो आप अपना अकाउंट भी बना सकते है इसके लिए आप के पास सिर्फ आपका Email ID होना चाहिए जैसे की आप देख रहे है की लिखा हुआ दिख रहा है। Enter your email यहाँ से आप अपना account बना सकते है तो हम यहाँ continue with google करते है तो आपके पास कुछ इस तरह दिखाई देगा ।
तो यहाँ पर अपना यूजर id भरना है तथा email id उसके बाद join पर click करना है जिसके बाद आप के पास कुछ इस तरह दिखाई देगा ।
तो friends यहाँ पर आपको कुछ अपनी जानकारी भरनी होती है उसके बाद आप join हो जाते हो उसके बाद आप को आपका Dashboard खुल जाता जहा पर आप अपनी सेवा को बेच सकते हो और खरीद भी सकते हो ।
किसी सेवा को कैसे बेचे
friends यहाँ पास आपको अपना कुछ अपना Details भरना होगा जैसे की आप कौन से काम को करना चाहते है और उसको करने में कितना टाइम लोगे तथा उसके लिए कितना पैसा लोगे ये सब भरने के बाद आपको wait करना पड़ेगा उसके बाद जब भी आपके लिए आर्डर मिलेंगे तो आपको email द्वारा सूचित कर दिया जायेगा ।
किसी सेवा को कैसे ख़रीदे
फ्रेंड्स अगर आपको किसी सेवा को खरीदना है तो simply आप को use search box में search करना होगा उसके बाद आप उन सेवावो में से कीमत के अनुसार आप किसी को सेलेक्ट करे तथा use आर्डर दे सकते है ।
friends हमे उमीद है की इस पोस्ट से आपको कुछ जानकारी मिली होगी फिर भी कोई सवाल है तो कमेंट करे
तथा इस पोस्ट को अपने friends के साथ शेयर जरुर करे ताकि उन्हें कुछ सिखने को मिले ।
Very nice sir bahut achha se bataya hai aap ne
Thank you
thanks bhai apki jankari mere liye bahut kaam aayi
Nice Post Very Good Artical Thnks For Sharing Info
very nic or great full inforation full helpful
thank you
Sir fiver par him kisi product sell kar sakta hu?
thanks bhai