Home Government Kisan Samman Yojna Online Application 2020 की पूरी जानकरी

Kisan Samman Yojna Online Application 2020 की पूरी जानकरी

Kisan Samman Yojna Online Application 2019
Kisan Samman Yojna Online Application 2019

friends क्या आप pm Kisan Samman Yojna के बारे में जानकरी चाहते है और ये जानना चाहते है की Kisan Samman scheme के लिए online application फॉर्म कैसे भरे तो यहाँ पर आपके सभी प्रकार से सवाल का जबाब मिल सकता है इस post में हमने कोशिश किया है की आपको इसके बारे में सभी की जानकरी को बता सकू अगर आप भी प्रधान मंत्री Kisan Samman Yojna के बारे में पूरी जानकरी चाहते है तो इस post को पूरा पढ़े जिससे आप इसके बारे में अच्छी जानकरी प्राप्त कर सकते है तो चलिए बिस्तर से जनाकते है की Kisan Samman Yojna kya है और इसके लिए कौन कौन apply कर सकता है और कैसे कर सकता है।

Kisan Samman Yojna क्या है ?

जैसा की हम जानते है की हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है हमारे देश में बहुत बढे पैमाने में किसान रहते है इसी को देखते हुये हमारे देश की केंद्र में मोदी सरकार सरकार ने अपने अपने अंतिम बजट में Kisan Samman Nidhi Yojna (Farmer Benefits Schem 2020) की शुरुआत की इस योजना को सरकार ने हमारे देश के उन गरीब किसान की आय को 2022 तक दोगुना करने के लिए शुरू की है जिसके तहत उन सभी छोटे किसानो को हर वर्ष 2000 रुपये हर 4 महीने में देने का ऐलान की है जिसके तहत हर गरीब किसानो को प्रति वर्ष 6000 रुपये उसके बैंक account में सीधे भेज दिया जायेगा जिससे उन गरीब किसान की वार्षिक आय में प्रति वर्ष उनके आय में बढ़ोतरी होगी।

हमारे अन्य पोस्ट:

Atal Pension Yojana Kya Hai Puri jankari Hindi Me Paye

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) Ki Puri Jankari Hindi Me

Ayushman Bharat Yojna ( Scheme ) 2020 की सम्पूर्ण जानकारी

Sahaj Janseva Kendra Free Me Kaise Khole Puri Jankari In Hindi

Aay Jati Praman Patra Online Kaise Banwaye Full Guide

Kisan Samman Nidhi Yojna का लाभ किसको किसको मिलेगा ?

friends यह सवाल सबसे पहले हमारे मन में आता है की इस योजना का लाभ किस प्रकार के किसानो को दिया जायेगा तो मै आपको बताना चाहता हु की इस योजना का लाभ उन सभी किसानो की सामिल किया जायेगा जिनकी खेती योग्य जमीन 5 एकड़ ( 2 हेक्टेयर ) से कम है यानि की किन किसानो की जमीन इससे कम होगी वही किसान इस योजना का लाभ ले सकता है और इससे ज्यादा जमीन वाले किसान इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है।

Kisan Samman Nidhi Yojna का पैसा कब मिलेगा ?

friends मै आपको बतादू की इस योजना की शुरुआत 1 Dec 2018 से माना जायेगा और इस योजना की पैसा हर चार महीने में आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जायेगा यानि की इस योजना के लिए जो 6000 रुपये किसान के खाते में जमा करना वह तीन किस्तों में जमा किया जायेगा और इसका पहेला क़िस्त किसान के बैंक खता में मार्च के लास्ट तक जमा कर दिया जायेगा।

Kisan Samman Nidhi Yojna के लिए पात्रता

  • प्रधान मंत्री किसान सामान निधि योजना के लिए ऐसे गरीब किसान परिवार को सामिल किया जायेगा जो अपने परिवार के साथ 5 एकड़ या इससे कम जमीन पर खेती करते है।
  • Kisan Samman Nidhi Yojna के तहत 1 फ़रवरी 2019 के भूमि रिकॉर्ड को देखा जायेगा जिसके तहत उन्ही किसानो को इसका लाभ दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ देश के लगभग 12 करोड़ छोटे किसान परिवारों को सीधे लाभ मिलेगा।
  • इस योजना की शुरुआत की तारीख 1 दिसंबर 2018 से लागू होगी।
  • Income tax देने वाले किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • किसी संवैधानिक पद पर उपस्थित किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • केन्द्र या राज्य के सरकार से संबंधित किसी भी संस्था में काम करने वाले या रिटायर्ड कर्मचारी को लाभ नहीं मिलेगा।

Kisan Samman Yojna online apply कैसे करें ?

friends Kisan Samman Yojna के लिए online apply करना चाहते है तो मै आपको सबसे पहले ये बता दू की अगर आप अपना किसान registration पहले से करा कर रखा है तो आपको इसके लिए किसी भी तरह का kisan samman yojna के लिए apply नहीं करना पड़ेगा क्यों उसी data को इसके लिए इस्तेमाल किया जायेगा और अभी तक आपका kisan registration नहीं कराया है तो आपको सबसे पहले आपना kisan registration करवाना होगा इसके लिए आप कसी भी CSC center या किसी भी सहज जनसेवा केद्र पर करवा सकते है।

friends इस PM Kisan Samman Nidhi Yojana Form Kaise Bhare की जानकारी आप इसके Official Website http://pmkisan.nic.in आप इस वेबसाइट पर जाकर योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है और Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi 2020 की List में अपना नाम भी देख सकते है।

friends हमे उम्मीद है की आपको Kisan Samman Yojna के बारे में जानकरी मिल चुकी होगी फिर किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।

अगर आपको यह जानकरी अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें।

33 COMMENTS

  1. […] Kisan Samman Yojna Online Application 2019 की पूरी जानकरी […]

  2. hello, Sir aapne bahut hi good and easy way se post ko samjaya hai. Shyad agar koi dusra yaha post likhta to bahut saare english word ka use karta but aapne sabhi ko acche se explain kiya hai. Thanks you very much. me ek blogger se hu and internet industry jaipur me work karta hu aap mere blog par helpful info paa sakte hai.

  3. अगर जो किसान असमर्थ है फॉर्म भरने में तो वह क्या करेगा

  4. Sir ji mere pas do bhigha jamin he fir bhi mera name kishan saman nidhi me nhi he or mere bhahi ka he name lekhpal bolta he tumko nhi milega iska labh mere vill-mahadpur post tiliyani tehshl.sirsagng .dist.firozabad u.p.

  5. महोदय हमें खाता नंबर बदलना है , तो हम कैसे बदले ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here