Hello friends अगर आप blogging की दुनिया में नए होते है तो आपको बहुत से नए नए नाम सुनाने को मिलते है जिसमे से एक है Meta tag Description अगर आप blogging में नए है तो आपको SEO में जानना बहुत जरुरी होता है क्यों की अगर आप SEO के बारे में नहीं जानते है और अपने Blog या website में SEO नहीं करते है तब तक आपके Blog website पर search traffic नहीं आते है और तब तक search ट्रैफिक नहीं आते है तब आपके blog का कोई महत्व नहीं है और इससे आपके blog से बहुत कम income होती है इस लिए अपने blog या website में SEO बहुत जरुरी है इसी SEO का एक पार्ट Meta tag Description होता है अगर आप भी जानना चाहते है की Meta tag Description क्या है तो इस पोस्ट पूरा पढ़े।
Meta Tag Description Kya Hai ? What is Meta Tag Description
Meta tag Description SEO यानि search engine optimization के सबसे बड़े तथ्यों में से एक है। Meta tag Description के द्वारा ही कोई भी search engine आपके blog की पहेचान करता है की आपका blog किस topic पर आधारित है और जब तक कोई search engine आपके blog को अच्छे से पहेचान नहीं कर पायेगा तब तक आपके blog पर वह search engine से traffic कैसे दे पायेगा इस लिए इस लिए हमे Meta tag Description के द्वारा ही search engine को बताना होता है की ये blog इस टॉपिक पर आधारित है और उसके बाद जब उससे सम्बंधित कोई search करता है तो उस search results में आपके blog को भी दिखता है इस लिए किसी blog पर organic traffic पाने के लिए Meta tag Description बहुत जरुरी होता जैसा की हम जानते है की जब भी किसी keyword को search किया जाता है तो उस keyword पर बहुत से पोस्ट होते है पर कुछ ही पोस्ट हमे सबसे ऊपर दिखाई देते है और उसी पोस्ट पर click करके लोग उसको पढ़ते है ऐसे में हमे ये सोचना चाहिए की आखिर क्यों इतने सरे पोस्ट में से कुछ ऊपर कैसे आ रहे है क्या निचे जो blog आ रहा है उसने भी लिखा है पर केवल लिखने से कुछ नहीं होता है हमने अपने पोस्ट या blog में क्या लिखा हैं ये हम जानते है कोई भी search engine HTML code को समझता है इसको हम नहीं पढ़ सकते है इस लिए Meta tag Description हमारे blog या website के लिए बहुत जरुरी होता है जैसे मान लीजिये अगर आप techzone guide को किसी google में search करते है तो सबसे पहले ये आता है।
इसमे सबसे ऊपर तो हमारे blog का title है और उसके बाद url और सबसे नुचे Meta tag Description है तो यहाँ पर हम इस Meta tag Description को तो पढ़ पा रहे है पर ये एक HTML code है और इसको google पढ़ के हमारे सामने दिखता है।
Meta Tag Description Kaise Use Kare
friends Meta Tag Description अपने blog या website में use करने के बहुत सारे तरीके है जिससे आप अपने blog website में इसका इस्तेमाल कर सकते है इसको कैसे use करे ये आपके website या blog पर निर्भर करता है की आपका blog किस पर बना है जैसे अगर आपका blog या website Blogger.com पर बना है तो उस website में इसका use दुसरे तरीके से होता है और wordpress में इसका use दुसरे तरीके से होता है तो चलिए बारी बारी से जानते है की दो में हम इसको कैसे लिखे।
Blogger में Meta Tag Description कैसे लिखे
friends ब्लॉगर की website में इसको लिखने के लिए अगर हमे HTML का ज्ञान नहीं है use करना चाहते है तो भी आप बहुत आसानी से अपने ब्लॉगर की website में meta tag डाल सकते है इसके लिए आप अपने ब्लॉगर के dashboard में setting पर click करना है जिसके बाद search preference पर click करना है जिसमे सबसे ऊपर आपको बिकल्प मिलगा meta tag description जिसमे आपको अपने blog के लिए 150 character तक का meta tag लिख सकते है जैसा की आप निचे दिए गये image में देख सकते है।
इसके आलावा आप चाहे तो इसको ऑनलाइन generate भी कर सकते इसके लिए आपको ऑनलाइन meta tag generater tools का इस्तेमाल करना होगा इसके लिए आपको निचे दिए गये image को देखे
समे से आप किसी पर click कर के अपने blog website के लिए meta tag generate कर सकते है इसमे आपको अपने blog या website का description डालना होता है जिसके बाद आपको ये एक code देता है जिसको अपने blog में theme edit कर के उसके Head tag में paste करना होता है और सेव कर देना है।
Blog-Website Par Organic Traffic Kaise Laye Jane Hindi Me
Backlinks Kya Hai Aur Ye Blog Traffic Ke Liye Kyu Jaruri Hai
High Quality Dofollow Backlink Kaise Banaye Top 10 Effective Ways
SEO Kya Hai Aur Kyu Kiya Jata Hai Full Guide Hindi Me
wordpress की website में Meta Tag Description कैसे लिखे
friends जैसा की हम जानते है की wordpress website बनाने के लिए सभी CMS में से सबसे अच्छा माना जाता है वो इस लिए की इसमे किसी भी प्रकार के editing करना बहुत आसान होता है इसमे हमे अगर हमे किसी प्रकार के coding नहीं आती है तब भी इसमे हम अपना website बना सकते है। wordpress की website में हमे meta tag Description लिखने के लिए हमे एक plugin download करना होता है SEO Yoast इसका काम बस इतना ही नहीं है आपके website के सभी प्रकार के SEO को मैनेज करने का काम करता है जब आप इसको इनस्टॉल करते है तो इसको open करते सामय इसमे search appearance नाम के option पर click करना होता है और इसमे आको ऐसे ही साधारण भाषा में लिखना होता है और यह HTML में change करके save हो जाता है।
friends हमे उम्मीद है की आपको जानकरी मिल चुकी होगी की meta tag Description क्या होता है और इसको हम अपने website या blog में कैसे use करते है फिर किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।
help full sir
Oh Thank for the article. aapki sabhi post bahut usefull hoti hai…..
Ohh.. Thank you so much i really appreciate your work
ek bat hum ko kisi ne bhi nahi bataya kya pata aap batado to acha rahega
jyse mera blog hindi me he , me apane meta tag discription kis prakar likhu हिंदी में लिखू ya hinglish me likhu ,ya english me kish me likhu plzzzz reply
English me ya hinglish me bhi likh sakte hai
hlo jdo main apne blog ch jake eda past karda ohdo eh option ohde
Error parsing XML, line 286, column 3: The element type “meta” must be terminated by the matching end-tag “”
बहुत ही उम्दा जानकारी
धन्यवाद
nice post good work
bahut hi help full post likhi hai bro thanks
Osssom content bro
mene seo yoast download kiya hai aur meta description bhi dal diya par google me meta description show nahi hota hai sir ple guide me