friends क्या आप भी अपने लिए क्या पैसे कमाने के लिए Android App बनाना चाहते है पर आपको android की coding नहीं आती इस लिए आप android app नहीं बना पते है जैसा की हम जानते है की android app से online पैसे कमाना बहुत आसान होता है जैसे ही आप किसी app को बनाते है और उसे pramote कर देते है जिससे वह app ज्यादा से ज्यादा download हो जाता है और उसके user जब उसको use करते है तो उसमे ads दिखाया जाता है जिससे app बनाने वाले को पैसे कमाई होती है इस लिए एंड्राइड app से पैसे कमाने को बहुत लोग सोचते है पर उन्हें coding ना आने के वजय से वो app नहीं बना पते है अगर आपको coding नहीं आती है और आप android app बना ना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता क्यों की इस पोस्ट ऐसे website के बारे में बताने जा रहा हु जहा से आप किसी भी तरह का android app बना सकते है।
Android App कैसे बनाये ?
android app बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास कंप्यूटर या laptop और internet connection का होना बहुत जरुरी है क्यों की इस पोस्ट में हम आपको online android app बनाने के लिए सिखायेंगे इसमे किसी प्रकार की coding की जानकारी नहीं होने पर भी आप एंड्राइड app बना सकते है।
- हमारे अन्य पोस्ट:
Laptop Or Computer Me Whatsapp Kaise (use) Chalaye
Admob Kya Hai Isase Se Paise Kaise Kamaye What is Admob in Hindi
Android Root kya Hai Root Karne Ke Fayde Aur Nuksaan kya hai
Android Mobile Me Software Kaise Dale Complete Guide In Hindi
AppsGeyser : सबसे पहले आपको अपने अपने internet browser में AppsGeyser.com को open करना होता है ये website एंड्राइड app बनाने के लिए बहुत popular है यहाँ पर किसी प्रकार के android app बना सकते है और वो भी फ्री में। इसको open करने के बाद आपको create now for free पर click करना होता है जैसे की आप image में देख रहे है।
Appsgeyser - Select Category : अब आपको अपने एंड्राइड app के लिए category का चुनाव करना है की आपको किस प्रकार का app बनाना है इसमे बहुत से category दिया हुआ होता है जिसमे से आपको select करना होता है।
select category in appsgeyser - Enter Your website URL : इसमे आपको अपने website या URL डालना होता है अगर आपके पास कोई website नहीं है को तो आप कोई भी URL डाल सकते है जिसका आप webview app बनाना चाहते है अगर आप videos Editor या image Editor इस तरह के apps बनाना चाहते है तो इसमे किसी भी प्रकार के URL डालने की कोई जरुरत नहीं है webview app बनाने के लिए आपको अपने website का URL डालने के बाद theme का color का चुनाव करना होता है और Next Butoon पर click करना होता है।
Appsgeyser enter url - App Name : अब आपको अपने application का नाम डालना होता है और अपने application के नाम डालने के बाद next बटन पर click करना होता है।
- जैसे ही आप next बटन पर click करते है तो आपके website का description दिखने लगता है जिसमे आप चाहे तो कुछ change कर सकते है नहीं तो next बटन पर click कर देना है।
- Select Icon : अब आपको अपने application के लिए एक custom आइकॉन को upload करना होता है अगर आप custom आइकॉन नहीं लगाना चाहते है तो default रहने दे।
- इसके बाद आपका web view app बन के तैयार हो जाता है और अब आपको इसमे अपना account बना के या पहले से account है तो लॉग इन करके अपना app download कर सकते है।
friends इस तरह से आप अपने लिए लिए या अपने business के लिए online बिना coding के android apps बना सकते है वो भी बिलकुल फ्री में।
friends हमे उम्मीद है की आपको जानकारी मिल चुकी होगी की online बिना coding के android app कैसे बनाते है फिर किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।
nice work great informetion
mujhe android app banana tha,lekin aap ki post padh kar mene ab app bana liya hai,thanks bahut kaam ki post likha hai aapne
Hello such a great and informative article.
Thanks for sharing
Nice artical
nice information thanks for this