friends क्या आप online railway ticket यानि किसी trains का ticket book करना चाहते है आप सभी train का यात्रा करना पसंद तो करते ही होंगे आपको पता होगा की जब तक हमारे पास confirm railway ticket नहीं होता है तब तक हमे यात्रा करने में बहुत problems की सामना करना पड़ता है इस लिए लोग confirm railway ticket लेना पसंद करते है ऐसे में हमे railway ticket बुकिंग के लिए बहुत problem का सामना करना पड़ता अगर आप रेलवे स्टेशन से टिकेट लेते है तब लाइन का चक्कर काटना पड़ता है और अपने घर के सभी काम को छोड़ कर हम टिकेट बुकिंग के लिए लाइन में खड़े होना पड़ता है इस लिए हम आज आपको घर बैठे IRCTC confirm railway ticket booking के बारे में बिस्तर से बताएँगे जिससे आप अपना railway ticket खुद बुक कर सकते है।
Online Railway Ticket Kaise Book Kare
friends Online Railway booking के लिए सबसे पहले जरुरत होती है IRCTC account की अगर आपको नहीं पता है की IRCTC क्या है और इसमे account कैसे बनाते है तो आप इस पोस्ट को पढ़े जिससे आपके सभी सवालो के जबाब मिल जायेंगे IRCTC क्या है और IRCTC में अपना Account कैसे बनाये
- हमारे अन्य पोस्ट:
DigiLocker क्या है ? और Digilocker को कैसे इस्तेमाल करते है? पूरी जानकारी पाए
Pan Card Lost Ya Kho Jane Par Kaise Paye Puri Jankari
Free Me Apna E PAN Card Kaise Banwaye Puri Jankari 2018
ECR और ECNR Passport में क्या अंतर है और कैसे ECNR Passport बनवाए
अब आपको अपना online railway ticket book करने के लिए आपको निम्न steps को follow करना होगा।
- Online Railway ticket booking के लिए सबसे पहले आपको अपने internet browser में https://www.irctc.co.in/nget/ को open करना होगा है इसके बाद आपको इसमे सबसे ऊपर दये तरफ लॉग इन बटन पर click करना होता है जिसके बाद आपको अपना लॉग इन ID और password डालने को बोलता है इस में आप अपना ID और password डाल कर लॉग इन कर ले।
- इसमे आपको सबसे पहले अपना user ID डालना होता है जिसके बाद password और उसके निचे Captcha code भरने के बाद लॉग इन पर click करना होता जिससे आप इसमे लॉग इन हो जाते है।
- अब आपके सामने एक window दिखाई देता है जिसमे आपको यात्रा के स्थान को देना होता है जैसा की image में देख सकते है।
IRCTC ticket book - इसमे आपको सबसे पहले ये डालना होता है की आप कहा से यात्रा शुरू करना चाहते है और कहा तक करना चाहते है तो आप सबसे पहले वाले में जिस स्टेशन यात्रा शुरू करना है उस स्टेशन का नाम डाले जिसके बाद कहा तक जाना है उस स्टेशन के नाम डाले उसके बाद date डालना है की आप कब यात्रा करना चाहते है उसके बाद all classes दिख रहा होगा आप चाहे तो ticket के class change कर सकते है अब आपको flexible with date पर tick करके find trains पर click करना है।
- अब वह जाने के लिए जितने trains होंगी उसकी list आ जाती है जिसमे समय और train का नाम दिखाई देता है और टिकेट के class भी दिखाई देता और उसके आगे check availability & fare पर click करके आप देख सकते है की इस train में टिकेट मिल सकता है या full booking हो चुकी है जैसे ही आप इसपर click करते है तो कुछ इस प्रकार के option दिखाई देता है।
irctc ticket availble - अब अब आपक यहाँ पर आपको ticket availability को दिखता है और साथ में ये भी दिखता है की आगे भी आप इस date पर booking कर सकते है इसमे आपको BOOK now पर click करना होता है जिसके बाद इस प्रकार के option दिखाई देता है।
- इसमे आपको अपना नाम और उम्र डालना होता है जिसके बाद निचे continue booking पर click करना होता है जिसके बाद payment का option आता है जिसमे payment करने के लिए बहुत से option होता है आप जैसे चाहे उससे payment कर सकते है जब आप payment करते है तो आपका Online Railway ticket booking बुक हो जाता है और print करने के लिए मिल जाता है और आप इसको print करके यात्रा कर सकते है ।
friends हमे उम्मीद है की आपको जानकारी मिल चुकी होगी की Online Railway ticket booking कैसे किया जाता है किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।
nice blog its very helpfull
Hinghish me title aur hindi me content likhane ke peeche kya reason hai.