Home Blogging Panchayat Sahayak भर्ती प्रक्रिया में जारी हुआ मेरिट लिस्ट जानिए कैसे...

Panchayat Sahayak भर्ती प्रक्रिया में जारी हुआ मेरिट लिस्ट जानिए कैसे देखे

उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती में जल्द ही मेरिट लिस्ट जारी किया जा सकता है , इसमें अभ्यर्थीयो को दशवी और बारहवीं के मार्क्स पर मेरिट लिस्ट तैयार कि जाता है यु.पी. के हर जिले में 58189 पदों की भर्ती के  लिए 4 से 17 अगस्त के बिच आवेदन के लिए मांगे गए थे और इसके लिए मेरिट लिस्ट की प्रक्रिया 24 अगस्त शुरू किया गया है पंचायत सहायक इस भर्ती में अभ्यर्थियों को किसी परीक्षा की आयोजन नहीं किया गया था बल्कि पंचायत सहायक भर्ती के लिए उनके दशवी और बारहवीं के मार्क के आधार पर तैयार किये गए मेरिट लिस्ट से किया जाना है

पंचायत सहाय कब तक जारी हो सकता है मेरिट लिस्ट :   

सरकार के ओर से जारी किया गया पंचायत सहायक के इस भर्ती के लिये मेरिट लिस्ट की जारी  प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो गयी है और यह 31अगस्त चलेगा। उत्तर प्रदेश के पंचायत सहायक के लिए 58189 पदों की भर्ती दिया है,मेरिट लिस्ट तैयार होने के बाद  1 से 7 सितम्बर  तक जिलाधिकारी द्वारा इसका पारीक्षण किया जायेगा.इसके बाद उउम्मीदवारों को नियुक्ति पद दिया जायेगा।

हमारे अन्य पोस्ट :

Samagra ID क्या है ,Samagra ID Download by Name, Samagra ID Portal

Kisan Samman Yojna Online Application 2020 की पूरी जानकरी

Atal Pension Yojana Kya Hai Puri jankari Hindi Me Paye

पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन :

इसके लिए उम्मीदवार के पास कम्पुयटर चलना का ज्ञान होगा उन्हें इस भर्ती में वरीयत प्रदान की जाएगी,साथ ही ऐसा अभ्यर्थी जिनके अभिभावको का निधर्न करोना काल में हुआ है उन्हें भी वरीयत मिलेगी। इसके आवेदन लिए उस उम्मीदवार को उस पंचायत का निवासी होना आवश्यक है। इस आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 18 – 40 तक की आयु होना चाहिए,अगर पंचायत सहायक की सीट आरक्षितवर्ग की है तो वह उसी वर्ग को दिया जायेगा।

पंचायत सहायक में कौन नहीं कर सकता आवेदन

इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकता है जिसका आयु 18 वर्ष से कम हो भले ही वह उम्मीदवार 10 और 12 पास कर रखा हो ,इसके अलावा उन उम्मीदवारों को भर्ती नहीं की जाएगी जो सम्बंधित पंचायत निवासी हो ,इसके अलावा किसी भी पंचायत के प्रधान के नाते-रिश्तेदार को भर्ती नहीं किया जायेगा।

प्रति माह होगी 6000 सैलरी :

इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 6000 प्रति माह दिया जायेगा.बेतन का भुगतान पंचायत के ही बजट से किया जायेगा चयनित व्यक्ति पब्लिक फाइनेंस,मैनेजमेंट सिस्टम और पंचायतीराज विभाग के अन्य पोर्टल संचालित करेगा।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here