Hello friends क्या आप passport बनवाने को सोच रहे है या आप जानना चाहते है की passport ke liye कैसे आवेदन करे तो यह article आपके लिए बहुत ही helpful हो सकता है क्यों की इस पोस्ट में India passport बनवाने के बारे में वे सभी जानकारी दिया गया है जिसको जानने के बाद आप घर बैठे passport के लिए apply कर सकते है जैसा की हम जानते है कि passport अपने देश से बाहर यानि की अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने के लिए देश की सरकार द्वारा उसके नागरिकों को दिया जाता है। अर्थात अपने देश से दुसरे देश में जाने के लिए आपके पास passport का होना अनिवार्य है अगर आपके पास passport नहीं है तो आप अपने देश बाहर नहीं जा सके है ऐसे में जब हमे पासपोर्ट बनवाने होते है तो हमे ये जानकारी नहीं होती है की हम अपना पासपोर्ट कैसे बनवाये या passport ke liye ऑनलाइन आवेदन कैसे करे और passport कितने प्रकार के होते है अगर ये सभी जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
Passport Kaise Banwaye
friends अगर आप अपना पासपोर्ट बनवाने को सोच रहे है तो सबसे पहले आपको पासपोर्ट की basic जानकारी हो जरुरी है जैसे की पासपोर्ट कितने प्रकार का होता है और कौन सा पासपोर्ट किसके लिए होता है और किस पासपोर्ट को बनवाने में कितना पैसे लगता है।
Type Of Passport ( पासपोर्ट के प्रकार )
India में पासपोर्ट मूल रूप से तो दो प्रकार के होते है पर इन दोनों के भी कई पार्ट है।
- Normal Passport
- Tatkal Passport
Normal Passport
friends Normal पासपोर्ट के नाम से ही साफ़ साफ़ लगता है की ये नार्मल होता यह वे पासपोर्ट होता है जिसको हम आम लोग बनवाते है इसमे सिर्फ इतना ही अंतर होता है की इसमे कुछ अधिक समय लगता है और पासपोर्ट को बनवाने में पैसा passport fee 1500 लगता है यह पासपोर्ट दो प्रकार के होता है।
- 36 pages इसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ 1500 देना होता है।
- 60 pages इसकी लिए आपको 500 रुपये अधिक देने होते है यानि की अगर आपको अपना पासपोर्ट 60 pages का बनवाना है तो आपको 2000 रुपये paid करना होगा।
जरुर पढ़े
ECR और ECNR Passport में क्या अंतर है और कैसे ECNR Passport बनवाए
Tatkal Passport
यह वो पासपोर्ट होते है जो कम समय में बन जाते है जैसे अगर हमे बहुत कम समय में पासपोर्ट चाहिए तो हम इस पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन इस पासपोर्ट को बनवाने में हमे अधिक पैसे देने पड़ते है इसके लिए हमे अपने passport fee में Rs 2000 अधिक देने पड़ते है यानि की अगर हमे अपने normal पासपोर्ट को बनवाने में 1500 रुपये लगते है तो तत्काल के लिए हिमे 3500 रुपये देने पड़ते है। इसमे भी दो तरह के पासपोर्ट होते है।
- 36 pages इसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ 3500 देना होता है।
- 60 pages इसकी लिए आपको 500 रुपये अधिक देने होते है यानि की अगर आपको अपना पासपोर्ट 60 pages का बनवाना है तो आपको 4000 रुपये paid करना होगा।
Passport Ke Liye jaruri Documents
friends india में एक normal पासपोर्ट बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज में आपको अपना ID proof, address proof, Date Birth Certificate देने होते ये सभ कुछ इस प्रकार है।
ID Proofs
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर कार्ड
- गैस कनेक्शन के पेपर
- टेलीफोन का बिल
- बिजली का बिल
- पानी का बिल
Address Proofs
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- गैस कनेक्शन के पेपर
- टेलीफोन का बिल
- बिजली का बिल
- पानी का बिल
Date of Birth Certificate
इसके लिए अब आप वे सभी दस्तावेज को लगा सकते है जिसमे आपकी जन्म तिथि दर्ज है जैसे
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- school Certificate
Passport Ke Liye Online Awedan या Apply Kaise Kare
friends ये सभ कुछ जानने के बाद अब बरी आती है की अपने पासपोर्ट को कैसे बनवाये या पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे तो मै आपको बता देने चाहता हु की पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना बहुत ही सरल काम है जैसे आप अन्य ऑनलाइन फॉर्म भरते है थी उसी प्रकार से इस फॉर्म को भरना है अब पासपोर्ट फॉर्म भरने के दो तरीके है जिसके माध्यम से आप घर बैठे पासपोर्ट फॉर्म भर सकते है।
- कंप्यूटर से
- अपने मोबाइल फ़ोन से
हमारे अन्य पोस्ट
Driving Licence Ke liye Online Apply Kaise Kare
Aadhar Card Online update Kaise Kare Full Guide
Ration Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare
Voter Card Ke Liye Kaise Apply Kare Full Giude
Computer Se Passport Ke Liye Online Apply Kaise Kare
friends इसके लिए आपको पासपोर्ट के official website https://portal1.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink जाना होगा जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार के option मिलते है।
यहाँ पर New User पर click करके सबसे पहले अपने account बनाना होगा account बनाने के लिए आपका नाम पता email id मोबाइल नंबर भरना होता है जिसके बाद आपके email id पर एक verification mail आता है जिसको conform करना होता है conform होने के बाद आपको Existing user के option पर click करके लॉग इन करना होता है। इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार के option मिलते है।
इसमे आपको सबसे ऊपर apply for fresh passport / Re issue of passport पर click करना है जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म मिलेगा जिसको को आपको पूरा सही सही भरना होगा फॉर्म भरने के बाद submit करना होगा जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह के बिकल्प मिलते है।
अब आपको pay and schedule appointment पर click करना होगा और अपने पासपोर्ट के लिए fee payment करना होगा और अपने पासपोर्ट सेवा जाने का समय book करना होगा इतना सभ करने के बाद print application receipt को लेके आप पासपोर्ट सेवा केंद्र जा सकते है।
फॉर्म को भरने में या किसी भी प्रकार के सहायता के लिए आप इस विडियो को देख सकते है
या toll free number of passport authority 18002581800 पर भी संपर्क कर सकते है।
Mobile se passport form कैसे भरे
friends अपने android फ़ोन से पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में एक app इनस्टॉल करना होगा passport ke liye इस app को इनस्टॉल करने के लिए mPassport Seva App पर click करे।
इसमे भी उपरोक्त बताये गये steps को follow करे।
friends हमे उम्मीद है की आपको जानकारी मिल चुकी होगी की Passport Ke Liye Online Awedan Kaise Kare और passport banane me kitna paisa lagta hai फिर भी किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल ना भूले।
Hello Shailesh,
Bahut hi informative blog tha ye passport ke bare me. Mai apne liye ek normal passport bnwana chahti hu, details ke bare me mjhe confusion thi aur maine islye blogs padhne shuru kiye. aapke blog me passport details aur documents ki jankari ache se explained hai.
aap ek rule aur add kijiye ki 1989 se pehle birth lene walon ko birth certificate ni dikhana chahiye.
mjhe sabse important detail jo janni thi ki jo id aur address proofs dene hote hai usme school aur college documents bhi jaruri h qa? but blog se mjhe pata lag gya ki proofs ke liye qa documents jaruri hai.
Thanks and keep up the good work!!
bahut aacha bhai …
great information …
nice brother