Hello friends आज के ज़माने में paypal एक बहुत ही विश्वशनीय कम्पनी जिससे लोग अपना ऑनलाइन payment प्राप्त करते है paypal के द्वारा हम दुनिया के किसी जगह से payment ले सकते है जैसे अगर हमे online कही payment करना होता है तो हम debit card या credit card payment कर देते है और हमे कही से payment receive करना होता है तो हमे अपने बैंक का account number IFSC Code और अगर हमे दुसरे देश से payment प्राप्त करना है तो हमे swift code भी देना पड़ता है बहुत से इसे कम्पनी है जो सिर्फ paypal account में ही payment करती है ऐसे में अगर हमे paypal account में payment Receive करना है तो सिर्फ अपनी email ID देना होता है और सिर्फ Email ID से हमारा payment सीधे हमारे Bank account में प्राप्त हो जाता है इस लिए paypal account से payment पाना बहुत ही आसान है अगर आप भी अपना paypal account बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्यों की इस पोस्ट में हमने बताया है की Paypal Account Kaise Banaye Aur Verify Kaise Kare.
Paypal Account Kaise Banaye
Paypal account बनाने के लिए आपके पास अपना एक Email ID, Mobile number और आपका एक Bank account और debit card होना चाहिए paypal account आप Mobile phone या computer दोनों से बना सकते है Mobile से बनाये के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन google Play store से Paypal app download करना होगा और अपने computer से paypal account बनाने के लिए paypal के official website पर जाना होगा https://www.paypal.com/in/home इस website पर जाने के बाद Sign up पर click करना होगा जिसके बाद आपके सामने 3 option मिलेंगे।
- Sign up, link your credit or debit cards and start shopping the safer, faster way.
- Sign up and start receiving payments the safer, faster way.
- Sign up and start getting paid for your services the safer, faster way.
इस तीनो option में से आप अपने अनुसार जिस बिकल्प select करना है use select कर के Next पर click करे जिसके बाद इस तरह के option मिलेंगे।
इसमे आप अपना Email ID और अपना password सेट करना है जिसके बाद आपको register email ID पर confirmation email आएगा जिसको confirm करना होगा और इसमे आपको अब आपको अपना सभी details भरना होगा और आपका paypal account बन जायेगा।
Paypal Account Kaise Verify Kare
friends अब आपको अपने paypal account को verify करना होगा इसके लिए आपको अपने Bank account details भरना होगा जैसे Bank account number, account name IFSC code, Debit Card details, Bank details भरने के बाद आपके Bank account में कुछ पैसे credit होंगे यानि की आपके द्वारा दिए गये Bank account में कुछ पैसा paypal से तरफ से प्राप्त होता है जिसको अपने paypal account में भरना होगा अगर आप वही amount आप अपने paypal account में भरते है जिसके बाद आपका paypal account verify हो जायेगा और अब आप अपने paypal account में payment Receive कर सकते है।
Friends हमे उम्मीद है की आप जन गये होंगे की Paypal Account Kaise Banaye Aur Verify Kaise Kare फिर भी किसी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले।
हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करे https://www.youtube.com/techzoneguide
हमारे अन्य पोस्ट
Driving Licence Ke liye Online Apply Kaise Kare
Top 5 best way to earn online money in hindi
Top 10 URL Shortener Paise Kamane Ke Liye
Android Phone Ka Data Delete Hone Par Data Recover Kaise Kare
Nice information sir keep sharing
Debit card to nahi hai kese payapal account banu
Bahut badhiya jankari share Kiya hai Apne thank you sir
mai apna verification code banana Chahta Hoon
Bahut Badhiya Post Sir