Home Blogging Ration Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare

Ration Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare

how to apply for ration card
how to apply for ration card

Friends Uttar Pradesh  सरकार ने Ration card के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए system बनाया है जिसके द्वारा आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर के बनवा सकते है। जैसा की हम जानते है की Ration card हमारे जीवन में कितना जरुरी दस्तावेज है चाहे वो हमे सरकारी राशन के दुकान से राशन लेना हो या फिर हमे सरकार के द्वारा किसी भी योजना का लाभ उठाना हो या हमे अपने पहचान बताना हो हमे हर जगह Ration card की ही जरुरत होती है अगर हमारे पास Ration card नहीं तो हमे बहुत सारे मुस्किलो का सामना करना पड़ता है इस लिए इस पोस्ट में हमने बताया है की आप अपने Ration card के ऑनलाइन आवेदन कैसे कर के बनवा सकते है।

उत्तर प्रदेश सरकार और खाद्य एवं रसद विभाग ने उत्तर प्रदेश के नागरिको के लिए Ration card के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जरी किया है राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनयन 2013 (NFSA -2013) के तहत उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड शुरू किया गया है। उत्तर प्रदेश के नागरिक इस आवेदन फॉर्म को भरने लिए उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग के websiteपर जाना होगा जहा से बहुत आसानी से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

Requirements For Ration Card Application Form

अगर आप अपना Ration Card के आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आप से निम्न documents देना होता है।

  • सम्पूर्ण परिवार का आधार card ( अगर उपलब्ध है)
  • अपना voter card
  • बैंक पासबुक की photo कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र और पुरे परिवार के आय का बिवरण
  • अपने नजदीकी सरकारी दूकानदार का नाम
  • परिवार के मुखिया के photo
  • अपने राशन के दुकानदार के क्षेत्र शहर या ग्रामीण

आपको अपने ration card के आवेदन के समय ये सभी जानकारियां देना पड़ता है।

Voter card के लिया कैसे अप्लाई करे जानकारी के लिए यहाँ click करें।

Pan Card के लिए कैसे अप्लाई करें जानकारी के लिए यहाँ click करें।

 

How To Apply For Ration Card

इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारिक website http://fcs.up.nic.in/ जाना है और Ration card Registration के लिंक पर click करना है और सबसे पहले यहाँ पर अपना registration करना होगा जिसमे आप से आपकी Email ID और मोबाइल नंबर माँगा जायेगा जिसको भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसको enter करने के बाद आपको अपना पासवर्ड सेट करना है ये सभी प्रक्रिया करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से और पासवर्ड से  log In करना होगा उसके बाद आपके पास Ration Card अप्लाई करने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा जिसको पूरा भरना है इस फॉर्म को भरने के बाद आपको एक रशीद मिल जाएगी की आपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया हैं और आपका आवेदन फॉर्म मंजूर कर लिया जायेगा।

How To Complaint For Ration Card

friends अगर राशन card के सम्बन्ध में किसी प्रकार के शिकायत करना चाहते है तो भी इस http://fcs.up.nic.in/ इसी लिंक पर click कर के शिकायत के विकल्प पर click कर अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है या इसके अलावा राशन कार्ड के toll Free 18001800150 या 1967 पर कॉल करके भी अपना शिकायत दर्ज करवा  है।

9 COMMENTS

  1. Sir Apne Article me Bahut Useful jankari Share Ki Hai mene Mobileslatest aur apki Site me jakar is Article ko Padha Apne Ration Card Apply Karne ke liye Best jankari Provide ki hai. Yah Information Mere Liye Bahut Helpful Rahi Thank You.

  2. Thanks for sharing this article and appreciate it. *P.S. Came across this article when I was doing some research on the topic 🙂

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here