Home Blogging SEO Kya Hai ? SEO Kaise Kaam Karta Hai Jane Puri Jankari

SEO Kya Hai ? SEO Kaise Kaam Karta Hai Jane Puri Jankari

What is SEO Kya Hai Search Engine Optimization
What is SEO Kya Hai Search Engine Optimization

Hello friends जैसा की हम जानते है की SEO शब्द का blogging में सबसे बड़ा योगदान होता है SEO Kya Hai ? SEO Kaise Kaam Karta Hai, SEO यानि search engine optimization ये शब्द ऐसा है की अब तक इसको सही से ना ही कोई जान पाया है और नहीं इसको सही से कोई बता सकता है जब आप internet पर search करते है what is SEO तो आपको बहुत से results देखने को मिल जाते है पर सच्चाई ये है की अब तक SEO को पूर्ण रूप से ना कोई जनता है की SEO कैसे काम करता है और ना हो कोई जान पायेगा पर हां अपने अपने हिसाब से लोग उसको practice करते है और वह काम कर जता है क्यों की कोई भी search engine अपनी algorithm को किसी के साथ शेयर नहीं करता है अगर वह अपने algorithm को open कर देता है तो बहुत आसानी से कोई भी उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है और साथ ही साथ वह समय समय पर अपने algorithm को change भी करता रहता है नहीं तो बहुत ऐसे लोग जो बहुत आसानी से अपना keyword को rank करा कर search engine की सभी ट्रैफिक वो अपने website पर ले लेते तो friends इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की SEO क्या है और कैसे काम करता है।

Backlinks Kya Hai Aur Ye Blog Traffic Ke Liye Kyu Jaruri Hai

Meta Tag Description Kya Hai ? Meta Tag Kaise Use Karte Hai jane Puri Jankari

Free Me Blogger Me Apna Website Blog Kaise Banaye

SEO Kya Hai ?

friends seo क्या इसको समझने के लिए हमे इसे दो part में करके बहुत ही आसानी से समझ सकते है।

SEO = Search Engine + Optimization

seo search engine optimization
seo search engine optimization

Search Engine Kya Hai ?

search engine kya hai
search engine kya hai

जैसा की हम जानते है की SEO दो शब्दों से मिल कर बना है जिसमे सबसे पहला शब्द है search engine तो friends जैसा की हम ये भी जानते है की India में किसी को कुछ भी search करना होता है तो लोग सबसे पहले google में search करते है उसके बाद कुछ लोग yahoo या bing में search करते है तो friends ये google,yahoo, bing ये सभी का नाम search engine है और ये जब तक हमारे blog पोस्ट को search results में जब तक ऊपर नहीं लेट है तब तक हमे organic ट्रैफिक यानि की search engine से ट्रैफिक नहीं आता है क्यों जिसने लोग किसी content को search करते है वो show हुए results में से जो सबसे ऊपर आते उसी पर click करके उस website या blog पर जाते है जिससे up website या blog की ट्रैफिक increase होती है।

Optimization Kya Hai ?

friends optimization का सही और simple अर्थ होता है की हम अपने blog या website को उस ढाचे में बनाये जिसको कोई भी search engine हमारे keyword को search results में top में दिखाए जिससे की हमारे blog या website पर search engine से organic ट्रैफिक मिल सके जैसे अपने Blog Contents, keywords, JavaScript & CSS, Load Time, Backlinks , Social Sharing  को ऐसे organize करे की वो Google Search results में सबसे ऊपर दिखाए इसी प्रक्रिया को हम Optimization कहते है। तो friends अब आपक्को समझ आ गया होगा की SEO यानि search engine optimization क्या होता है।

High Quality Dofollow Backlink Kaise Banaye Top 10 Effective Ways

SEO Kaise Kaam Karta Hai ?

friends SEO यानि की search engine optimization कैसे काम करता है ये सवाल अभी भी आप सभी के मान में चल रहा होगा तो इसको आसान भाषा में समझाने के लिए हम मान के चलते है की अगर हम किसी keyword को किसी search engine जैसे google में search करते है तो बहुत से results show होते है पर उन results में हम उन्ही पर click करते है जो सबसे ऊपर होते है या ऊपर के 2-4 results में किसी पर हम click करते है और बाकि के results वैसे के वैसे रहते है और search से आने वाले सभी traffic उन्ही पर चले जाते है अगर हमारा कोई पोस्ट दुसरे page या तीसरे page पर आता है तो उन पर बहुत कम मात्रा में ट्रैफिक जाता है क्यों की बहुत कम लोग ही search results में दुसरे page पर जाते है इस प्रक्रिया से SEO काम करते है।

तो friends हमे उम्मीद है की आपको जानकारी मिल चुकी होगी की SEO क्या है और कैसे काम करता है फिर भी अगर कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।

friends अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा है तो इस तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे हिंदी Blog Techzone Guide पर visit करे।

 

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here