Home Blogger SSL Certificate क्या है ? और इसका क्या काम है पूरी जानकरी...

SSL Certificate क्या है ? और इसका क्या काम है पूरी जानकरी पायें

ssl certificate kya hai
ssl certificate kya hai

friends जैसा ही हमारे मन में सवाल आता की What is SSL Certificate ? तो हम सोचने लगते है की आखिर यह क्या होता है इस friends आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएँगे SSL के बारे में जिससे सभी तरह की जानकरी मिल जाएगी जैसे SSL Certificates क्या है और इसका क्या लाभ है और ये कैसे काम काम करता है अगर आप एक परमानेंट internet user है तो आपको यह जरुर जानना चाहिए।

friends जैसा की आप जानते है की किसी भी website के शुरू में https या http लगा होता है पर बहुत से लोग इसका मतलब नहीं समझ पते है की आखिर यह क्या है और की इस दोनों में क्या अंतर है और इस दोनों से user को क्या लाभ और क्या नुकशान हो सकता है अगर आप जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़े इस पोस्ट में आपको इसके बारे में सभी तरह की जानकरी मिल जाएगी।

SSL Secure Connection
SSL Secure Connection

SSL Certificate क्या है ?( what is ssl certificate )

friends SSL Certificate एक छोटा सा Data File होता है जो कि एक Secured Key और Organisational details के साथ Digitally Bind किया गया होता है ssl पूरा नाम Secure Socket Layer होता है जिसका मतलब यह यूजर और server के बिच रहता है जिसके कारण secure way में data transmission हो जाता है इसे कुछ लोग Security Certificate के नाम से भी जानते है।

SSL Certificate का कार्य ? ( Work of SSL certificate )

friends SSL इसके प्रयोग से जो भी डाटा Client यानि user से Server के पास भेजा जाता हैं वो एक secure Key के साथ encrypted होता है इस प्रकार डाटा को बिच में कोई इस data को Read नहीं कर सकता है यानि की यह दुसरे कोड में बदल जाता है अगर इसको कोई read भी करता है तो समझ नही पायेगा।

जैसे कि मान लीजिये की किसी भी website पर अगर हम अपना कोई भी ID password डालता  है तो वह उसके browser से server तक जाता है इसे बहुत से hackers इसे read कर लेते है की उसने क्या डाला है और SSL Certificate आपके किसी प्रकार के डाले ID password को किसी दुसरे code में बदल देता है जिससे फिर वह code तक server तक जाता है और फिर server उसी code को दुबारा decode कर लेता है और बिच में कोई नहीं नहीं Read कर पता है जिससे उस user की सभी जानकारी गोपनीय रहती है।

हमारे अन्य पोस्ट :

Webmaster Tools क्या है ? और किसी Blog Website के लिए क्यों जरुरी होता है

Social Media Marketing क्या है ? और इसका क्या लाभ है

Digital Marketing क्या है ? और आपके Business के लिए क्यों जरुरी है?

Website Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare

Website पर SSL Certificate की पहचान कैसे करे ?

friends किसी भी website पर ssl की http और https से होती आप इसी दोनों words से पहचान कर सकते है की आखिर किस website पर SSL Certificate है या नहीं जैसा की आप देख रहे होंगे की किसी किसी website के यूआरएल में सिर्फ http लगा होता है जिसका मतलब है की यह website आपको किसी भी प्रकार के कोई सुरक्षा नही देता है यहाँ पर आप अपना किसी भी प्रकार की ID password डालते है तो आपका ID और password सुरक्षित नही है।

और जिस भी website पर SSL Certificate लगा होता है उस website के शुआत में https लगा होता है जिसका मतलब की है आप यहाँ पर प अपना ID password डाल सकते है इस website पर आपका ID और password आपके और server के बिच बिलकुल सुरक्षित रहता है।

दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकरी मिल चुकी होगी की SSL Certificate क्या होता है और इसका क्या कार्य होता है फिर भी किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।

friends हमे उम्मीद है की आपको ssl certificates के बारे में जानकरी मिल चुकी होगी फिर भी किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेट कर सकते है।

20 COMMENTS

  1. Hello brother AApne bahut hi best post publish kiya hai jin logo ne website banaya hai unko ssl certificate ke bare me kuch nahi pta lekin aapne post daalke bahut accha kaam kar diia.

  2. SSL certificate प्रमाणपत्र के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए धन्यवाद। अच्छी पोस्ट है।

  3. बहुत अच्छी जानकारी दी है आप ने.ssl सर्टिफिकेट बहुत महत्वपूर्ण होता है किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए.अगर हम अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस जैसे प्लेटफॉर्म पर बनाते हैं तो इसकी ज़रूरत पड़ती है.इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए आप का धन्यवाद।

  4. बहुत ही बढ़िया जानकरी दी है आपने , में उम्मीद करता हु की आप आगे भी ऐसी ही जानकरी देते रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here