Friends udemy एक freelancer website है ये youtube की तरह ही videos प्लेटफोर्म है जहा पर हमे videos के माध्यम से बहुत कुछ सिखने तथा सिखाने को मिलता है और यहाँ से आप अच्छे पैसे भी कमा सकते है तो friends इस पोस्ट के माध्यम से आप को पूरी गाइड मिलेगी की आप udemy.com पर कैसे कुछ सिख सकते है तथा कैसे सिखा सकते है और इससे पैसे कैसे Earning कर सकते है तो मै आप को suggest करूँगा की इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद एक बार जरुर udemy के website पर visit करे।
Youtube और Udemy में अंतर
तो friends जैसे की हम जान चुके है की udemy तथा YouTube दोनों एक videos प्लेटफोर्म है जहा से हम किसी भी videos tutorials को देख के कुछ सीख सकते है पर दोनों में बहुर अंतर है YouTube पर हम किसी भी videos tutorials फ्री में देख सकते है पर udemy में हम बहुत कम विडियो को फ्री में देख सकते है इसके लिए हमे कुच्छ पैसे देने पड़ते है |
YouTube पर हम advertisements से पैसा कमाते है तथा udemy से अपने courses को सेल करके पैसे कमाते है ।
Youtube के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ click करे ।
Udemy से कैसे सीखे
फ्रेंड्स जैसे की आप जान चुके है कि udemy.com से हम वे सब सिख सकते जो हम नहीं जानते है इसके लिए आप को इस साईट पर visit करना होगा तथा इस साईट पर अपना अकाउंट बनाना होगा उसके आपके पास कोर्सेज search करने का option दिखाई देगा जहा से आप अपने मन पसंद courses को चुन सकते है courses चुनने के बाद उसमे कुछ फ्री कोर्स भी उपलब्ध है तथा कुच्छ पेड भी है तो आप सबसे पहले फ्री कोर्स को देखे अगर आप को लगता है की इससे हम कुछ सिख सकते है तो आप उस कोर्स को पेड लेकर पूरा कोर्स कर सकते है।
Money Back Guarantee
Friends अगर आप यहाँ से किसी भी courses को खरीदते है और बाद में आपको लगता है नहीं ये कोर्स सही नहीं है तो आप 30 दिनों के अन्दर आप अपना Money Back ले सकते है।
Certification
friends अगर आप यहाँ से किसी भी कोर्स को करते है तो आपका टेस्ट लेकर Certificate भी जारी किया जाता है।
Udemy से पैसे कैसे कमाए
udemy.com से पैसे कमाने के लिए विशेष रूप से दो विकल्प है जिसमे से आप किसी के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
- courses tutorials
- Affiliate marketing
अगर आप किसी भी विषय में अच्छी जानकारी रखते है तो आप यहाँ से बहुत सारे पैसे कमाई कर सकते है।
Courses Tutorials
Friends अगर आप के पास किसी कोर्स के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप यहाँ से बहुत अधिक पैसे कमा सकते है इसके लिए आप को यहाँ पर अपना अकाउंट बनाना होगा तथा YouTube की तरह ही videos tutorials बना के upload करना होगा अपने courses का कीमत निर्धारित करना होगा की आप अपने courses की कितना में बेचना चाहते है आप उस हिसाब से कीमत निर्धारित कर सकते है तथा कुछ videos फ्री देना होगा ताकि आपके कोर्स के लिए customers मिले जैसे ही सिखाने वाले आपके कोर्स को पसंद करने लगंगे तो वे आपके कोर्स खरीद कर उससे कुच्छ सिख सकते है।
Affiliate Marketing
Friends अगर आप affiliate मार्केटिंग करते है या करने को सोच रहे है तो आप यहाँ भी अपना business start कर सकते है तथा यहाँ से अच्छी रकम कमाई कर सकते है इसके लिए बस आपको उस कोर्स को अपने साईट पर या किसी अन्य माध्यम से प्रमोट करना होगा।
Affiliate Marketing के बारे और जानकारी के लिए यहाँ click करे।
friends इस पोस्ट के सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करे
तथा इस पोस्ट को अपने दोस्त के साथ शेयर करे ।
nice bhai and keep it up