Home Blogging Web Hosting kya Hai Aur Kitane Prakar Ki Hoti Hai

Web Hosting kya Hai Aur Kitane Prakar Ki Hoti Hai

web hosting kya hai

Friends जब भी हम अपना website बनाते है तो हमे दो चीजो कि जरुरत होती पहला तो Domain name तथा दूसरा Web Hosting इसके बिना कोई भी website नहीं बन सकती है domain क्या होता है इसके लिए दूसरा article इस website पर है आप चाहे तो लिंक मिल जायेगा वह जा के पढ़ सकते है इस article में हम बात करेंगे कि web hosting क्या होता है और कितने प्रकार का होता है कई बार क्या होता है कि लोग अपना website बनाते वक्त बिना जाने किसी भी प्रकार कि web hosting ले लेते है जिसके वजह से उन्हें आगे चलकर बहुत सरे मुस्किलो का सामना करना पड़ता है इस लिए हम पहले जान लेते है कि web hosting क्या होता है।

Domain name क्या होता है जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।

Free Web Hosting Kya Hai Aur Kaha Se Paye Jane Hindi Me

Internet क्या है

friends web hosting क्या है इसको जानने से पहले हमे ये जानना बहुत जरुरी है कि इन्टरनेट क्या है और कैसे कम करता है इस लिए हम सबसे पहले बात करते है कि इन्टरनेट क्या है।

इन्टरनेट निम्न दो शब्दों से मिलकर बना हुवा शब्द है Inter+ net अब तो समझ ही गए होंगे कि इसका मतलब क्या होता है यह एक ऐसा जाल है जो पुरे विश्व में फैला हुआ है हम जहा चाहे वह access कर सकते है पर क्या आपने कभी सोचा है ये सब हमे कहा से मिलता है

तो मै आपको बताना चाहता हूँ कि ये सभी डाटा एक hosting में save होता है जिसको हम domain name या url के द्वारा access करते है वो भी जब चाहे तब।

Web Hosting क्या है

फ्रेंड्स अब हमारे मन में सवाल आता है कि web hosting क्या है और ये कैसे कम करता है तो मै आप सभी को बताना चाहता हु कि web hosting भी एक तरह कि memory होता है server से हमेसा connect होता है जो कि एक super computer होता है वह computer हमेसा server से connect होने के कारन उसमे स्टोर फाइल्स को हम इन्टरनेट के माध्यम से जब चाहते है तब access कर लेते है आसान भाषा में कहे तो यह एक cloud stores होता है आपने देखा होगा कई website फ़ास्ट काम करता है और कई slow काम करता होता क्या है उस super computer कि स्पीड कम होती जिसके वजह से हम उसमे स्टोर फाइल्स को जल्दी से access नहीं कर पते है अक तरह से कहे तो किसी website की सभी फाइल्स hosting में स्टोर होती जहा से हम access करते है।

Web Hosting कितने प्रकार कि होती है

वैसे तो web hosting कई प्रकार कि होती है पर प्रमुख web hosting चार प्रकार कि होती है।

  1. Shared Hosting
  2. VPS (virtual private server)
  3. Dedicated Hosting
  4. Cloud Hosting

फ्रेंड्स अब आप के मन में सवाल होगा कि इन चारो का क्या मतलब होता है तो हम सबकी विबेचना करेंगे।

Reseller club

Shared Hosting क्या होता है

Shared hosting एक ऐसी hosting होती जिसमे हम एक से ज्यादा website को बना सकते है और हमे इसके लिए बहुत कम खर्च करना पड़ता है जैसे अगर हम चार दोस्त एक रूम किराया पर लेते है और साथ में रहते है और हम चारो मिल के किराया देते है तो हमे किराया कम देना पड़ता है अगर आप एक shared hosting लेते है तो इसमे आराम से कई website बना सकते है।

VPS: virtual Private Server

ये भी एक प्रकार कि hosting है जिसको  बहुत private माना जाता है और ये बहुत फ़ास्ट काम करता है VPS hosting को समझने के लिए मै बताना चाहता हु कि मान लीजिये कि एक माकन में कई रूम बने होते उन रूम में से हम किसी रूम को अकेले रहने के ले लिए किराया पर लेते है तो उसमे हम अकेले रहते है जिसके वजह से वह रूम सिर्फ और सिर्फ हमारे लिए होता है और उसका use केवल हम ही करते है इसी प्रकार से VPS hosting होता है इस hosting को बहुत secure तथा फ़ास्ट माना जाता है।

Dedicated Hosting

Dedicated hosting वह hosting server है जिसपे सिर्फ और सिर्फ आपका अधिकार होता है जैसे किसी पुरे माकन को आप खरीद लिए है तो उसके सभी रूम पे सिर्फ आपका अधिकार होता है आप चाहे तो उसमे अकेले रहे या कुछ रूम किराया पर भी दे सकते है ठीक इसी प्रकार से dedicated hosting होता है

Cloud Hosting

Cloud hosting को सबसे भरोसेमंद hosting मन जाता है क्यों कि ये hosting हमेशा कई server से connect होता है और ये ऑनलाइन होता है तो इसमे ज्यादा ट्रैफिक रोकने कि छमता होती है और आपके website को डाउन होने का कम होता है मने तो ना के बराबर होता है।

 

Friends हमे उम्मीद है कि आप web hosting के बारे में जान गये होंगे फिर भी अगर कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करे

तथा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here