Home Blogger Website Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare

Website Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare

Website Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare
Website Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare

friends क्या आप अपने किसी website या blog को Bing Webmaster Tool में submit करना चाहते है जिससे की आपका website भी bing search engine में show होने लगे और आपके website या blog पर bing search engine से भी organic traffic आना शुरू हो जाये तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है क्यों की इस पोस्ट में हम आपको website को bing webmaster tool में submit करने का बहुत सरल तरीका बताने जा रहे है जिससे आप किसी भी website को bing search engine में show करने के लिए submit कर सकते है तो चलिए step by step जानते है की किसी भी website को bing webmaster tool में कैसे submit करते है।

Bing Webmaster Tool क्या है ?

friends bing एक प्रकार के google की तरह ही search engine है जिसका उपयोग इंडिया में तो बहुत कम होता है पर अन्य देशो में इसका प्रचालन बहुत अधिक है अगर आप अपने website पर इंडिया से बहार के देश से traffic लाना चाहते है तो bing search आपके लिए बहुत ही Best हो सकता है क्यूँ की जब तक आप bing search engine के लिए आप अपने website को submit नहीं करते है तब तक आपके website को bing search अपने webmaster में index नहीं करता है और जब तक आपका website इसमे index नहीं होता है जब तक आपके website पर इस search engine से traffic नहीं आता है।

हमारे अन्य पोस्ट:

Webmaster Tools क्या है ? और किसी Website के लिए क्यों जरुरी है

Blog Website Ko Google Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare

Sitemap Kya Hai ? Blog Website Ke Liye Sitemap Kaise Banate Hai

Bing Webmaster Tool में Website को kaise Submit करते है ?

friends आपके किसी website को इस webmaster tool में submit करने के लिए सबसे पहले आपको इसके website https://www.bing.com/toolbox/webmaster पर जाना होता है और यहाँ पर आपको अपना account बनाना होता है या आप चाहे तो यहाँ पर भी आप अपने google account से भी log in कर सकते है जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार के options मिलते है जहा पर आपको अपने website के URL को डालना पड़ता है।

bing webmaster tool for add your website url
bing webmaster tool for add your website url

इसके बाद आपको ADD नाम के button पर click करना होता है जिसके बाद आपको अपना sitemap submit करने के लिए बिकल्प मिल जाता है जो इस प्रकार है।

submit sitemap in bing webmaster tool
submit sitemap in bing webmaster tool

यहाँ पर अपना sitemap submit करने के बाद आपको ADD नाम के button पर click करना होता है अब आपके सामने कुछ इस प्रकार के option show होने लगता है।

Verify ownership in bing webmaster tool
Verify ownership in bing webmaster tool

How Can Verify ownership in bing webmaster tool ?

friends अब यहाँ पर आपको अपने website की ownership verify करना होता है इसके लिए आपको तीन बिकल्प दिए जाते है जो इस प्रकार है।

  1. पहले बिकल्प में आपको BingSiteAuth.xml नाम की एक दिखाई देता है जिसको download करने के बाद आपको अपने hosting के c panel के अपने domain वाले फोल्डर में अपलोड करना होता है जिसके बाद आपको यहाँ पर verify नाम के button पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपका ownership verify हो जाता है और आपका website index होना शुरू हो जाता है।
  2. इसमे आपको एक HTML कोड दिया जाता है जिसको आपको अपने website के theme panel के head में paste करना होता है या अगर आपकी website wordpress में बनी है तो आप बहुत आसानी से verify कर सकते है इसके लिए आप अपने yoast seo setting में जाना होता है जिसमे webmaster tool की setting में आपको bing webmaster का option मिल जाता है जहा पर आपको get कोड पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपकी साईट verify हो जाती है जिसके बाद आपका ownership verify हो जाता है और आपका website index होना शुरू हो जाता है।
  3. इसमे आपको एक code दिया जाता है जिसको आपको अपने domain के setting में add DNS record में paste करना होता है जिससे आपकी website की ownership verify हो जाती है और आपका website इसमे submit हो जाता है।

हमारे अन्य पोस्ट:

Alexa Rank Kya Hai ? Alexa Rank Kaise Improve Kare 2019 Trick

Guest Post Kya Hai ? और SEO के लियें क्यों लाभदायक होता है

SEO Kya Hai ? SEO Kaise Kaam Karta Hai Jane Puri Jankari

 

Note:

उपरोक्त बताये गये तीन steps में से किसी एक द्वरा जब तक आप अपना ownership verify नहीं करते है तब तक आपका website इसमे submit नहीं होता है।

friends हमे उम्मीद है की आपको जानकरी मिल गयी होगी की Website Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare फिर भी किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट शेयर जरुर करें

22 COMMENTS

  1. very good content i use your blog dairy
    and you looking for technology and online earnings so always use my site
    i daily publish content check out my site-http:/technology rip.blogspot.com

  2. बहुत ही उपयोगी जानकारी। आपकी वेबसाइट से सीखकर हमें भी एक ब्लॉग बनाना है। धन्यवाद सर्

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here