friends क्या आप जानना चाहते है की WordPress par website kaise बनाये तो यह पोस्ट आपकी बहुत मदत कर सकता है क्यों की इस पोस्ट में आपको WordPress par website कैसे बनाये इसके बारे में step by step बताया गया है जिससे आप अपना website WordPress में बना सकते है वो भी बहुत ही आसानी से जैसा की हम जानते है की WordPress आज के समय में website बनाने के लिए बहुत ही popular हो गया है और सभी लोग इसी में अपना website बनाना चाहते है क्यों की इसमे काम करना बहुत आसान होता है कठिन से कठिन काम को इसमे बहुत सरलता से किया जा सकता है तो चलिए जानते है की WordPress क्या है और WordPress पर website कैसे बनाते है।
WordPress क्या है ?
friends WordPress par website बनाने से पहले तो आपको WordPress के बारे में जानना जरुरी है की आखिर WordPress क्या है और कैसे काम करता है तो मै आपको बतादू की WordPress एक open प्लेटफोर्म है जो हमारे website के Data को manage करता है यानि की अपने website को इसके माध्यम से manage कर सकते है इसके लिए हमे बहुत से tolls मिल जाते है और ये बिलकुल फ्री है पर इसके बहुत से tools है जो हमे buy करना पड़ता है फिर भी अगर WordPress को सीखना चाहती है तो आप बिलकुल फ्री में सिख सकते है।
WordPress Par Website बनाने के लिए क्या क्या जरुरी है ?
अगर आप अपना WordPress Par Websites बनाने को सोच रहे है तो मै आपको बतादू की इसके लिए आपके पास Domain Name होना चाहिए चाहे वो फ्री Domain हो या paid Domain हो और इसके बाद आपके पास एक Hosting का होना जरुरी है अगर आपके पास ये दोनों हियो तभीआप अपना website WordPress में बना सकते है अगर Domain Name और hosting के बारे जानना चाहते है तो आप इस दोनों पोस्ट को पढ़ सकते है अगर आप केवल सिखाने के लिए website बनाना चाहते है तभी आप फ्री domain या फ्री hosting को use करे और अगर आप वह website बना कर कुछ करना चाहते है तो आप हमेशा ख़रीदा हुआ ही domain और hosting का इस्तेमाल करे क्यों फ्री का बहुत नुकसान भी है।
Domain Name Kya Hai full Guide Hindi Me
Web Hosting kya Hai Aur Kitane Prakar Ki Hoti Hai
WordPress Par Website कैसे बनाये ?
friends अब बात आती है की WordPress Par Website कैसे बनाते है जब आपके पास Domain name और Hosting होगी तो आपको उन दोनों का Dashboard भी मिलता है और हर hosting के लिए एक nameserver दिया जाता है जब आप फ्री या paid hosting दोनों में कोई भी लेते है तो आपको ये मिल जाता है जो इस प्रकार के होता है।
अब आपको इस name server को अपने Domain के Dashboard में जाकर अपने के name server को change करना होता है यानि की इसमे आपको अपने hosting के name server को डालना होता है तभी आपके hosting और आपके Domain दोनों में connection बनता है जैसे मान लीजिये की आपने अपना Domain Bigrock से लिया है और hosting को godaddy से लिया है तो आपको Bigrock के dashboard में आपको godaddy का nameserver को डालना पड़ता है इसके आपको Domain management में जाना होता है उसके बाद name server पर click करने के बाद आपको name server डालने के लिए option मिल जाते है।
हमारे अन्य पोस्ट :
Blogger Vs WordPress कौन सबसे अच्छा ( Best ) है ? नये लोगो के लिए
Free Me Blogger Me Apna Website Blog Kaise Banaye
Blogger Blog Me Notification Bell Icon Kaise Lagaye
WordPress कैसे install करें ?
friends WordPress Par Website बनाने के लिए अब बारी आती है की WordPress को कैसे install करे क्यों name server डालने के बाद आपको सबसे पहले अपने hosting में जाकर WordPress को install करना पड़ता है इसके लिए आपको अपने hosting के cpanel को open करना होता है यह c panel आपको hosting के साथ ही मिल जाता है यहाँ पर निचे आपको कुछ इस प्रकार के बिकल्प मिलते है।
अब यहाँ पर आपको wordpress के आइकॉन पर click करना होता है जिसके बाद wordpress install करने के लिए आपके पास कुछ इस तरह के बिकल्प मिलते है।
अब यहाँ पर आपको अपना wordpress par website बनाने के लिए install now पर click करना होता है जिसके बात आपके सबने आपके website से सम्बंधित जानकरी को भरने के लिए दिया जाता है जो इस प्रकार है।
यहाँ पर सबसे पहले chose protocol के बिकल्प मिलता है जिसमे आपसे पूछा जाता है की आप अपने website को किस protocol के साथ खोलना चाहते है इसका मतलब है की आप अपने website का url http://www.techzoneguide.com/ की तरह हो या कोई और हो तो आपको इसमे http://www को ही select करना है उसके निचे आपको site setting मिलती है इसमे आपको अपने website का name और description लिखना होता है इसके निचे आपके पास Admin account के बिकल्प मिलते है जो इस प्रकार है।
यहाँ पर आपको अपना Admin user name डालना होता है अपने अपने अनुशार कुछ भी डाल सकते है और उसके निचे आपको password डालना होता है इस user name और password की जरुरत जब भी आप अपने website में लॉग इन करना चाहेंगे तब तब डालना पड़ता है तभी आप उस website में कुछ update कर सकते है उसके निचे select language में अपना भाषा चुनना होता है तो इसको आप इंग्लिश ही रहने दे।
wordpress में website बनाने के लिए यह फाइनल steps होता है यहाँ पर आपको अपने अनुसार किसी theme को select करके install बटन पर click करना होता है इस theme को आप बाद में भी change कर सकते है जिसके बाद आपका wordpress install हो जाता है और और अब आप अपने website में लॉग इन करने के लिए आप अपने website के बाद wp-admin/ open करके लॉग इन कर सकते है और इसमे आप content दाल सकते है और भी अपने website में customize करने के लिए आप अपने website में लोग in करके कर सकते है।
friends हमे उम्मीद है की आपको जानकारी मिल चिकि होगी की WordPress Par Website Kaise Banaye ( how to make a website in wordpress ) फिर भी किसी प्रकार के सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है।
अगर आपको यह जानकरी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।
website ki categories me Grid layout kaise set kare? example: ssrmovies.cc
aur custom/static homepage set karne ke baad Pagination/Page Numbers kaam nahi kar rahe hai.
good one keep it up
thanks for the information
badiya post hai sir
thanks for sharing this informative post
very nice article sir,
thank you, you sharing great knowledge
WordPress is better than blogger. Nice post.
thank you for sharing the video
thanks bhai and keep it up
Blogger to WordPress transfer kaise kare
How to make backlinks plzz tell.
Ye information bilkul sahi hai aur bohot acchi hai mujhe techzoneguide me aake blog padna psnd hai aur isse inspire hoke mene blogging start ki hai
Nice information ji, Good, Keep it up
Great post. I really appreciate your efforts which you put here.